उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली कंपनियों में की आठ निदेशकों की तैनाती, कई पद अब भी खाली

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड और विभिन्न बिदली वितरण कंपनियों में आठ निदेशकों की तैनाती की है। कंपनियों में निदेशकों के कई पद अब भी खाली हैं।

By Umesh Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 10:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 10:43 PM (IST)
उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली कंपनियों में की आठ निदेशकों की तैनाती, कई पद अब भी खाली
उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली वितरण कंपनियों में आठ निदेशकों की तैनाती की है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड और विभिन्न वितरण कंपनियों में आठ निदेशकों की तैनाती की है। निदेशकों के कई पद अब भी खाली हैं। 

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार ने निदेशकों की नियुक्ति संबंधी आदेश के बारे में बताया कि अमरेंद्र सिंह कुशवाहा को उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन का निदेशक स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) और रंजन कुमार श्रीवास्तव को निदेशक (वित्त) और अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को निदेशक (वितरण) बनाया गया है। बृज मोहन शर्मा निदेशक (तकनीकी) दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम, राकेश कुमार राना निदेशक (तकनीकी) पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, शेष कुमार बघेल निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, प्रदीप कक्कड़ निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) मध्यांचल विद्युत वितरण निगम तथा संजय श्रीवास्तव निदेशक (तकनीकी) कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड, केस्को कानपुर के पद पर तैनाती दी गई है।

आठ निदेशक बनाए जाने के बाद भी निदेशकों के कई पद अभी भी रिक्त हैं। इनमें पावर कारपोरेशन के निदेशक (कारपोरेट प्लानिंग) व नवसृजित निदेशक (आइटी), उत्पादन निगम के निदेशक (कार्मिक), ट्रासंमिशन कारपोरेशन के निदेशक (वर्क एंड प्लानिंग), पूर्वांचल निगम व केस्को के निदेशक (वित्त) आदि के पद हैं।

chat bot
आपका साथी