COVID-19 Cases in UP: उत्तर प्रदेश के 29 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त, 18 नए पाजिटिव केस मिले

COVID-19 Cases in UP उत्तर प्रदेश में अब कोविड के 235 सक्रिय केस रह गए हैं।इस अवधि में प्रदेश में हुए कुल 234971 टेस्ट में 62 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। 13 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 12:10 AM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 08:29 AM (IST)
COVID-19 Cases in UP: उत्तर प्रदेश के 29 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त, 18 नए पाजिटिव केस मिले
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 18 नए मरीज मिले।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के 29 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में कोविड का एक भी सक्रिय केस नहीं है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 18 नए मरीज मिले जबकि रायबरेली में एक मरीज की मौत हो गई। इस दौरान 31 मरीज स्वस्थ भी हुए। अब प्रदेश में कोविड के 235 सक्रिय केस रह गए हैं। इस अवधि में प्रदेश में हुए कुल 2,34,971 टेस्ट में 62 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। 13 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।

उत्तर प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 354 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पाने वाले 29 जिलों में अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशांबी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सोनभद्र और सीतापुर शामिल हैं।

सक्रिय केस हो या फिर टेस्टिंग और वैक्सीनेशन प्रदेश सरकार की ओर से समय पर लिए गए निर्णयों का असर दिखने लगा है। सर्वाधिक जनसंख्‍या वाला यूपी दूसरे प्रदेशों से कोरोना पर लगाम लगाने में सबसे आगे है। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.7 फीसद है। विगत दिवस दैनिक पाजिटिविटी दर 0.01 फीसद रही। अब तक सात करोड़ 34 लाख 53 हजार 81 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

राज्य में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा सात करोड़ 75 लाख के पार हो चुका है। अब तक छह करोड़ 47 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में घटते मामलों के बावजूद भी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी