Lucknow COVID-19 News: Lucknow COVID-19 News: महानगर सिविल में बनेगा ऑक्सीजन सयंत्र, करोना मरीजों को मिलेगी सुविधा

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने विधायक निधि से करीब डेढ़ करोड़ रुपये कोविड मरीजों की सुविधा के लिए जारी किए हैं। जिसमें महानगर सिविल को ऑक्सीजन संयन्त्र प्रेशर स्विंग अडसर्पशन (पीएसए) के निर्माण के लिए 9150000 रुपये दिए जाएंगे।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:46 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 03:36 PM (IST)
Lucknow COVID-19 News: Lucknow COVID-19 News: महानगर सिविल में बनेगा ऑक्सीजन सयंत्र, करोना मरीजों को मिलेगी सुविधा
लखनऊ में विधायक निधि से भाऊ राव देवरस अस्पताल में बनेगा आक्सीजन संयन्त्र प्रेशर स्विंग।

लखनऊ, जेएनएन। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने अपनी विधायक निधि से करीब डेढ़ करोड़ रुपये ऑक्सीजन प्लांट व अन्य चिकित्सीय सुविधा के लिए दिया है। विधायक निधि से महानगर स्थित भाऊ राव देवरस 100 शैय्यायुक्त अस्पताल में आक्सीजन संयन्त्र प्रेशर स्विंग अडसर्पशन (पीएसए) व अन्य चिकित्सीय सुविधा व डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट गोमतीनगर को आरटीपीसीआर जांच मशीन खरीदी जाएगी। श्री टंडन ने 1,46,46,178 रुपये तत्काल अवमुक्त करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है। ।

इसमें ऑक्सीजन संयन्त्र प्रेशर स्विंग अडसर्पशन (पीएसए) के निर्माण के लिए 91,50000 रुपये दिए जाएंगे। मेडिकल गैसेज पाइप लाइन निर्माण के लिए 1,90,0000 रुपये देने की संस्तुति है। अन्य चिकित्सीय सुविधा जैसे एक्स-रे मशीन, सी.आर. सिस्टम सहित के लिए 1,73,5000 रुपये दिए जाएंगे। डॉ राम मनोहर लोहिया इन्स्टिटूट फॉर मेडिकल सांइसेज, गोमती नगर, लखनऊ में कोविड लैब माइकोबायोलॉजी विभाग को आरटीपीसीआर जांच मशीन के लिए 1,86,1178 रुपये जारी करने को कहा है।

खुद कोरोना संक्रमण से जूझ रहे नगर विकास मंत्री ने बताया कि विधायक निधि का उपयोग कोरोना की रोकथाम में होने से जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द राशि को अवमुक्त करने को कहा है।

चार कंटेनर आक्सीजन लेकर आई अडाणी ग्रुप की जीवन रक्षक एक्सप्रेस

मंगलवार देर रात तीन टैंकरों के साथ बोकारो से आक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंची थी, जिससे 38.03 मीट्रिक टन आक्सीजन लखनऊ पहुंची। अडाणी ग्रुप के 10 कंटेनर वाली जीवन रक्षक एक्सप्रेस 79.13 मीट्रिक टन आक्सीजन लेकर आई थी। दोनों मिलाकर मंगलवार को एक ही दिन में 117.67 मीट्रिक टन आक्सीजन लखनऊ पहुंची थी, जिनको शहर के कई आक्सीजन प्लांट भेज दिया गया था। वहीं टाटानगर से चलकर एक दूसरी जीवन रक्षक आक्सीजन एक्सप्रेस के चार कंटेनरों के साथ 31.52 मीट्रिक टन आक्सीजन आपूॢत लखनऊ को हुई। बोकारो से ही आ रही तीन भरे टैंकरों वाली आक्सीजन एक्सप्रेस से 46.70 मीट्रिक टन उतरेटिया-आलमनगर होते हुए बरेली भेजा गया। डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि जीवनरक्षक आक्सीजन एक्सप्रेस व अन्य आक्सीजन ट्रेनें आक्सीजन आपूॢत के लिए निरंतरता से चलाई जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी