UPSSSC की जूनियर इंजीनियर व डिप्टी आर्किटेक्ट परीक्षा की तारीख घोषित, जल्द जारी होंगे प्रवेश पत्र

UPSSSC recruitment 2021 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने सम्मिलित अवर अभियंता एवं उप वास्तुविद (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा 2016 की तारीख घोषित कर दी है। चयन आयोग के अनुसार लिखित परीक्षा 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 04:59 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 05:02 PM (IST)
UPSSSC की जूनियर इंजीनियर व डिप्टी आर्किटेक्ट परीक्षा की तारीख घोषित, जल्द जारी होंगे प्रवेश पत्र
यूपीएसएसएससी ने सम्मिलित अवर अभियंता एवं उप वास्तुविद (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा 2016 की तारीख घोषित कर दी है।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने सम्मिलित अवर अभियंता एवं उप वास्तुविद (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा 2016 की तारीख घोषित कर दी है। आयोग के अनुसार लिखित परीक्षा 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी करने को लेकर आयोग जल्द वेबसाइट के माध्यम से जल्द जानकारी देगा। इस भर्ती परीक्षा के लिए पूर्व में आनलाइन आवेदन लिए गए हैं। 

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) परिणाम निकलने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती परीक्षा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ज्यादातर भर्तियों को पूरा कर लिया जाए। पूर्व में सम्मिलित अवर अभियंता और उप वास्तुविद के 489 पदों पर भर्ती कराने के विए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आयोग इस भर्ती की लिखित परीक्षा 19 दिसंबर को कराने जा रहा है।

chat bot
आपका साथी