UPSSSC Result 2021: प्राविधिक सहायक ग्रुप 'सी' परीक्षा 2018 का अंतिम रिजल्ट घोषित, 2036 अभ्यर्थियों का चयन

UPSSSC Result 2021 यूपीएसएसएससी ने अधीनस्थ कृषि सेवा (वर्ग-3) प्राविधिक सहायक ग्रुप सी परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम शनिवार को जारी कर दिया है। 2059 पदों की भर्ती में कुल 2036 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। आयोग ने वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ वर्गवार कटआफ अंक घोषित कर दिया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:45 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:14 PM (IST)
UPSSSC Result 2021: प्राविधिक सहायक ग्रुप 'सी' परीक्षा 2018 का अंतिम रिजल्ट घोषित, 2036 अभ्यर्थियों का चयन
यूपीएसएसएससी अधीनस्थ कृषि सेवा (वर्ग-3) प्राविधिक सहायक ग्रुप 'सी' परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। UPSSSC Result 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) लखनऊ ने अधीनस्थ कृषि सेवा (वर्ग-3) प्राविधिक सहायक ग्रुप 'सी' परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम शनिवार को जारी कर दिया है। 2059 पदों की भर्ती में कुल 2036 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। आयोग ने वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ ही वर्गवार कटआफ अंक घोषित कर दिया है, जिसे अभ्यर्थी देख सकते हैं।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निदेशक कृषि उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन अधीनस्थ कृषि सेवा (वर्ग-3) प्राविधिक सहायक ग्रुप 'सी' के 2059 पद विज्ञापित किए थे। इनमें 1031 पद अनारक्षित, 432 अनुसूचित जाति, 41 अनुसूचित जनजाति व 555 पद पिछड़ा वर्ग के थे। आयोग ने इसकी लिखित परीक्षा कराई और उसमें सफल अभ्यर्थियों की अर्हता व अभिलेख आदि का परीक्षण किया।

सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि भर्ती के विज्ञापित पदों के सापेक्ष 2036 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम घोषित किया गया है। इनमें 1022 अनारक्षित, 428 अनुसूचित जाति, 41 अनुसूचित जनजाति व 545 पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। सचिव ने बताया कि क्षैतिज आरक्षण के तहत चयनित अभ्यर्थी अपनी मूल श्रेणी में समाहित हैं।

20 पदों का अंतिम परिणाम रोका : सचिव ने बताया कि भर्ती के 20 पदों का अंतिम परिणाम आयोग की ओर से विदहेल्ड (रोका) किया गया है। इनका रिजल्ट आयोग की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जांच के अधीन रहेगा। इनमें नौ अनारक्षित, चार अनुसूचित जाति व सात पिछड़ा वर्ग के पद शामिल हैं। वेबसाइट पर इन अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक भी जारी किए गए हैं।

49 अभ्यर्थी सशर्त रूप से चयनित : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती में 49 अभ्यर्थियों को सशर्त चयनित किया है। इनका अंतिम रूप से चयन प्रस्तुत किए जाने वाले प्रपत्र व प्रमाणपत्र परीक्षण के अधीन होगा।

परिणाम हाईकोर्ट की याचिका के अधीन : आयोग का अंतिम चयन परिणाम लखनऊ व इलाहाबाद में विभिन्न अभ्यर्थियों व शासन की ओर से दाखिल रिट याचिकाओं में आने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। परिणाम से संबंधित लिखित परीक्षा के प्राप्तांक आयोग वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगा। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्तांक के लिए अलग से प्रार्थनापत्र आयोग न तो स्वीकार करेगा और न ही उस पर विचार करेगा।

अंतिम चयनित का कटआफ अंक : आयोग ने भर्ती की लिखित परीक्षा में अंतिम चयनित अभ्यर्थी का कटआफ अंक जारी किया है। इसमें अनारक्षित का 147, अनुसूचित जाति का 103, अनुसूचित जनजाति का 35 व अन्य पिछड़ा वर्ग का 134 है। इसी तरह से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, दिव्यांग, महिला व भूतपूर्व सैनिक का कटआफ अंक जारी हुआ है।

chat bot
आपका साथी