यूपी टीजीटी 2021 चयनितों को कालेज आवंटित, वेबसाइट पर अपलोड की गई लिस्ट; ऐसे करें चेक

UPSESSB TGT 2021 एडेड इंटर कालेजों में शिक्षकों के खाली पद जल्द भर जाएंगे। इसके मद्देनजर टीजीटी 2021 के तहत चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रविवार को यूपीएसईएसएसबी ने टीजीटी के चयनित अभ्यर्थियों के कालेज आवंटन की सूची जारी कर दी है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 12:12 AM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 03:38 PM (IST)
यूपी टीजीटी 2021 चयनितों को कालेज आवंटित, वेबसाइट पर अपलोड की गई लिस्ट; ऐसे करें चेक
उत्तर प्रदेश के एडेड इंटर कालेजों में शिक्षकों के खाली पद जल्द भर जाएंगे।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त (एडेड) इंटर कालेजों में शिक्षकों के खाली पद जल्द भर जाएंगे। इसके मद्देनजर टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) 2021 के तहत चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रविवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने टीजीटी 2021 के चयनित अभ्यर्थियों के कालेज आवंटन की सूची जारी कर दी है। जिसे जो कालेज मिला है उसे नाम के साथ जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने बीते दिनों टीजीटी भर्ती का परिणाम जारी किया था। इसमें 12,610 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। बोर्ड के उपसचिव व परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, कला, अंग्रेजी, कृषि, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य, सिलाई, उर्दू, संगीत वादन, संगीत गायन एवं जीव विज्ञान के चयनित अभ्यर्थियों की कालेज आवंटन की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org पर कालेज आवंटन की सूची अपलोड है। चयनित अभ्यर्थी वेबसाइट पर कालेज आवंटन देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी