UPSEE 2020: आवेदन 27 जनवरी से 15 मार्च तक, जानिए क्या होगा नियम

एकेटीयू और यूपीटीयू में प्रवेश के लिए आवेदन 27 जनवरी से प्रवेश समिति की बैठक में लिए गए अहम निर्णय।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 11:05 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 08:48 AM (IST)
UPSEE 2020: आवेदन 27 जनवरी से 15 मार्च तक, जानिए क्या होगा नियम
UPSEE 2020: आवेदन 27 जनवरी से 15 मार्च तक, जानिए क्या होगा नियम

लखनऊ, जेएनएन। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में शुक्रवार को कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) 2020 की केंद्रीय प्रवेश समिति की बैठक हुई।  बैठक में निर्णय लिया गया कि यूपीएसईई 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी, 2020 से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2020 होगी। 

अभ्यर्थी विवि के संबद्ध संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए यूपीएसईई-2020 की वेबसाइट \क्रह्वश्चह्यद्गद्ग.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाकर 27 जनवरी 2020, दोपहर, दो बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैठक में 10 मई, 2020 को प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि तय की गई। यूपीएसईई-2020 में आवेदन करने वाले दिव्यांगजन, समस्त वर्ग की महिला अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यथियों को आवेदन शुल्क 650 रुपये देना होगा। वहीं अन्य सभी अभ्यर्थियों के  लिए 1350 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया ह। 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एमटेक, एमफार्म, एमआर्क, एमयूआरपी और एमडेस की प्रवेश परीक्षा भी पिछले वर्ष की तरह यूपीएसईई के जरिए ही कराई जाएगी। बैठक में उप सचिव प्राविधिक शिक्षा अवध किशोर,  एसआईओ प्रतीक श्रीवास्तव, विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, समंवयक यूपीएसईई 2020 प्रो विनीत कंसल, डीन यूजी प्रो सुबोध वैरिया, केएनआईटी सुल्तानपुर के निदेशक प्रो जेपी पाण्डेय, आरईसी बांदा के निदेशक प्रो एसपी शुक्ला, एकेजी के निदेशक प्रो आरके अग्रवाल, डॉ सीता लक्ष्मी, अभिषेक नागर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी