UPSEE 2020: कोरोना को मात देकर 73 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए शामिल

UPSEE 2020 एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश का पालन तीन पालियों में ऑफलाइन एंट्रेंस।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:31 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:07 PM (IST)
UPSEE 2020: कोरोना को मात देकर 73 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए शामिल
UPSEE 2020: कोरोना को मात देकर 73 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए शामिल

लखनऊ, जेएनएन। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (एकेटीयू) के बीटेक व एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई ) 2020 में 73 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के लिए प्रदेश के बाहर कुल 206 केंद्र बनाए गए थे। इसमें 187 परीक्षा केंद्र प्रदेश में एवं 19 परीक्षा केंद्र प्रदेश के बाहर बनाये गये थे। परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन के तो बेहतर इंतेजाम रहे, मगर शारीरिक दूरी के मानक की खुलकर धज्जियां उड़ती दिखीं। 

देशभर में 206 केंद्रों में परीक्षा 

बता दें, ऑफलाइन होने वाली इस परीक्षा में कुल 1,60,779 विद्यार्थी बैठेंगे। देशभर में 206 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के जरिये एकेटीयू से संबद्ध प्रदेश के लगभग सात सौ इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट संस्थानों के बीटेक, मैनेजमेंट, फार्मेसी, बीआर्क और अन्य कोर्स में एडमिशन मिलेगा। उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) 2020 के समन्वयक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेश में 187 केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, पटना, मुंबई, भोपाल, जयपुर, रांची, रुड़की और कोलकाता में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।'

सभी केंद्रों पर बने आइसोलेशन रूम

समन्वयक ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन एवं शारीरिक दूरी की व्यवस्था की गई है। यदि दोबारा शारीरिक ताप 99.4 से अधिक आता है तो अभ्यर्थी को अलग रूम में परीक्षा देनी होगा। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं।

 

तीन पालियों परीक्षा 

पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 11 बजे तक दूसरी पाली दोपहर 12 से तीन बजे तक तीसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:45 बजे से शाम 6:45 के बीच होगी। 

 

वाट्सएप चैटबॉट से होगा समन्वयन

परीक्षा केंद्रों पर वाट्सएप चैटबॉट के माध्यम निगरानी होगी। सभी 206 परीक्षा केंद्रों की सूचना भी चैटबॉट पर नोडल अधिकारियों को उपलब्ध होगी। सभी नोडल अधिकारी परीक्षा केंद्रों की सूचना चैटबॉट के माध्यम से वॉर रूम को देंगे। नोडल अधिकारियों को भी परीक्षा केंद्र की सूचनाएं चैटबॉट के माध्यम से उपलब्ध रहेंगी।

chat bot
आपका साथी