यूपीपीएससी देने जा रहा भर्तियों की सौगात, इसी माह अंत तक जारी होगा कई पदों का विज्ञापन; जानें- पूरी डिटेल

UPPSC Recruitment 2021 रोजगार का इंतजार कर रहे प्रतियोगी छात्रों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश में नई भर्तियां निकलने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दिसंबर महीने में अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों की भर्तियां निकालेगा।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 10:58 AM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 11:02 AM (IST)
यूपीपीएससी देने जा रहा भर्तियों की सौगात, इसी माह अंत तक जारी होगा कई पदों का विज्ञापन; जानें- पूरी डिटेल
यूपीपीएससी दिसंबर महीने में अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों की भर्तियां निकालेगा।

लखनऊ, जेएनएन। UPPSC Recruitment 2021: रोजगार का इंतजार कर रहे प्रतियोगी छात्रों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश में नई भर्तियां निकलने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) दिसंबर महीने में अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों की भर्तियां निकालेगा। नवंबर महीने के अंत तक कुछ पदों का विज्ञापन जारी करने की तैयारी है। भर्ती के लिए पदों के निर्धारण का काम पूरा हो चुका है। आवेदन लेने और परीक्षा तारीखों का निर्धारण चल रहा है। इसके पूरा होते ही विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। इसमें काफी पद सीधी भर्ती के तहत भरे जाएंगे।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कुछ महीनों के अंतराल में भर्तियां निकालता है। कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति होने के कारण पिछले कई महीने से भर्ती निकालने की प्रक्रिया धीमी चल रही थी। कोरोना नियंत्रित होने के बाद भर्ती निकालने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत नवंबर और दिसंबर महीने में चिकित्सा विभाग में चिकित्साधिकारी, खनिज विभाग में खान इंस्पेक्टर व खान अधिकारी, जीआइसी प्रवक्ता व प्रधानाचार्य, विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक अधिकारी, पर्यटन विभाग के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी जैसे विभिन्न पदों की भर्ती निकाली जाएगी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अधिकारियों का कहना है कि कुछ पदों का विज्ञापन 30 नवंबर से पहले जारी कर दिया जाएगा। वहीं, कुछ पदों को भरने के लिए दिसंबर महीने में विज्ञापन जारी किया जाएगा। भर्ती के लिए पदों के निर्धारण का काम पूरा हो चुका है। आवेदन लेने और परीक्षा तारीखों का निर्धारण चल रहा है। इसके पूरा होते ही विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। इसमें काफी पद सीधी भर्ती के तहत भरे जाएंगे।

वेबसाइट ठीक से न चलने पर परेशान होते हैं प्रतियोगी : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट में तकनीकी दिक्कत के चलते प्रतियोगी छात्रों को आवेदन करने में इन दिनों समस्या आ रही है। यह दिक्कत चंद भर्तियों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर भर्ती में ऐसी समस्या आती है। आवेदन की अंतिम तारीख आने से पहले वेबसाइट काम करना बंद कर देती है। यही स्थिति शैक्षिक दस्तावेज जमा करते समय भी होती है। इसके कारण बीते दिनों स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 भर्ती के अभ्यर्थियों का शैक्षिक दस्तावेज नहीं जमा हो पाया। अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया तो उन्हें अतिरिक्त मौका दिया गया। आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि आवेदन करने की अंतिम तारीख पर एक साथ काफी अभ्यर्थी वेबसाइट पर काम करने लगते हैं। इससे सर्वर पर लोड अधिक हो जाता है, जिससे उसमें दिक्कत आती है। यह स्थायी समस्या नहीं है। दिक्कत से बचने के लिए अभ्यर्थियों से अंतिम तिथि से पहले आवेदन करने व दस्तावेज जमा करने को कहा जाता है।

chat bot
आपका साथी