UPPSC Recruitment 2021: इसी सप्ताह यूपीपीएससी नई भर्तियों का करेगा एलान, जानें- पूरी डिटेल

UPPSC Recruitment 2021 यूपीपीएससी 13 सितंबर को एपीएस 2013 भर्ती का संशोधित विज्ञापन जारी करेगा। इसके बाद 20 सितंबर से पहले प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर) के अंतर्गत राजकीय पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रधानाचार्य व प्रवक्ता की भर्ती का विज्ञापन जारी होने की प्रबल संभावना है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 06:47 PM (IST)
UPPSC Recruitment 2021: इसी सप्ताह यूपीपीएससी नई भर्तियों का करेगा एलान, जानें- पूरी डिटेल
यूपीपीएससी इस सप्ताह प्रतियोगियों को भर्तियों की बड़ी सौगात देगा।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) इस सप्ताह प्रतियोगियों को भर्तियों की बड़ी सौगात देगा। आयोग 13 सितंबर को अपर निजी सचिव (एपीएस) 2013 भर्ती का संशोधित विज्ञापन जारी करेगा। इसके बाद 20 सितंबर से पहले प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर) के अंतर्गत राजकीय पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रधानाचार्य व प्रवक्ता की भर्ती का विज्ञापन जारी होने की प्रबल संभावना है। आयोग ने भर्ती कराने की कार्रवाई पूरी कर ली है। जल्द उसकी विधिवत घोषणा करके आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने धांधली होने के आरोप में एपीएस 2013 की भर्ती 24 अगस्त को निरस्त कर दिया था। इसके तहत 176 पदों की भर्ती होनी थी। इसका संशोधित विज्ञापन जारी होने की घोषणा हो चुकी है। वहीं, 2017-2018 में निकली प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर) के अंतर्गत राजकीय पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रधानाचार्य व प्रवक्ता की 1370 पदों की भर्ती सात सितंबर को निरस्त की गई।

आल इंडिया काउंसिल आफ टेक्निकल एजूकेशन की नियमावली में बदलाव होने के कारण इसे निरस्त किया गया है। इस भर्ती का विज्ञापन 20 सितंबर से पहले जारी किया जाएगा। इस भर्ती में नए अभ्यर्थी शामिल नहीं किए जाएंगे। जिन्होंने पहले आवेदन किया था, उन्हीं को नई भर्ती में शामिल किया जाएगा। इससे उन प्रतियोगियों में मायूसी है, जो संशोधित विज्ञापन में आवेदन करने की तैयारी कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी