यूपीपीएससी की आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा आधे से अधिक ने छोड़ी, 49.10 प्रतिशत रही उपस्थिति

UPPSC RO/ARO Recruitment 2021 समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2021 प्रारंभिक परीक्षा के प्रति अभ्यर्थियों में कम उत्साह रहा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रविवार को दो पाली में परीक्षा आयोजित किया। सूबे के 22 जिलों में 1214 केंद्रों पर इम्तिहान कराया गया।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:09 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:10 PM (IST)
यूपीपीएससी की आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा आधे से अधिक ने छोड़ी, 49.10 प्रतिशत रही उपस्थिति
समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2021 प्रारंभिक परीक्षा के प्रति अभ्यर्थियों में कम उत्साह रहा।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आरओ व एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2021 प्रारंभिक परीक्षा के प्रति अभ्यर्थियों में कम उत्साह रहा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रविवार को दो पाली में परीक्षा आयोजित किया। सूबे के 22 जिलों में 1214 केंद्रों पर इम्तिहान कराया गया। इसमें आधे से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। दोनों पालियों में मिलाकर 49.10 प्रतिशत उपस्थिति रही। उक्त भर्ती में 5,59,155 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, लेकिन परीक्षा में 2,74,571 शामिल हुए। प्रयागराज में कुल 58240 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इम्तिहान में 36687 शामिल हुए।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2021 का विज्ञापन पांच मार्च को जारी किया था। इसके तहत कुल 337 पद की भर्ती निकाली गई है। सामान्य चयन 228 व विशेष चयन के 109 पद शामिल हैं। बीते दिनों यूपीटीईटी का पेपर लीक हो गया था। उससे सबक लेते हुए आयोग ने नकलमुक्त परीक्षा कराने के लिए हर केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध कराया था। केंद्र के अंदर व बाहर सख्ती बरती गई। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा आयोजित हुई। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि प्रदेश के सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण कराई गई। पेपर लीक, हंगामा व नकल होने का मामला कहीं सामने नहीं आया।

10 अप्रैल से होगी मुख्य परीक्षा : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कैलेंडर में अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2021 की मुख्य परीक्षा 10 अप्रैल 2022 से प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जनवरी महीने के अंत तक जारी होने की प्रबल संभावना है। इसके बाद मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी