UPPSC Recruitment 2021: राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेजों में 124 प्रवक्ताओं की भर्ती, आज से करें आवेदन

UPPSC Recruitment 2021 यूपीपीएससी प्रदेश के राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेजों में प्रवक्ताओं की भर्ती कर रहा है। आयोग ने 124 पदों का संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है जबकि विस्तृत विज्ञापन शुक्रवार को घोषित होगा। उसी के साथ ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:13 AM (IST)
UPPSC Recruitment 2021: राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेजों में 124 प्रवक्ताओं की भर्ती, आज से करें आवेदन
यूपीपीएससी ने राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेजों में प्रवक्ताओं के 124 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) प्रदेश के राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेजों में प्रवक्ताओं की भर्ती कर रहा है। आयोग ने 124 पदों का संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है, जबकि विस्तृत विज्ञापन शुक्रवार को घोषित होगा। उसी के साथ ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई रखी गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं। अभ्यर्थियों के ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज परीक्षा 2021 के तहत आवेदन मांगा है। आयोग की वेबसाइट पर उसका विस्तृत विज्ञापन शुक्रवार को जारी होगा। रिक्तियों की संख्या घट या बढ़ भी सकती है। आवेदक की आयु एक जुलाई, 2021 को 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए और वह 40 वर्ष से अधिक न हो। यानी दो जुलाई, 1981 से पूर्व और 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।

वहीं, उत्तर प्रदेश के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों, प्रदेश के राज्य सरकार के कर्मचारियों व बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों व अनुदानित माध्यमिक कॉलेजों के शिक्षक और कार्मिकों का विस्तृत विवरण विज्ञापन में दिया गया है। इसी तरह से दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट मिलेगी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन 18 जून से वेबसाइट पर लिए जाएंगे। ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई है, जबकि आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई तय की गई है।

chat bot
आपका साथी