UPPSC GIC Lecturer Recruitment 2021: 16 जिलों में 16 विषयों की जीआइसी प्रवक्ता परीक्षा देंगे करीब पांच लाख अभ्यर्थी

UPPSC GIC Lecturer Recruitment 2021 यूपीपीएससी की जीआईसी में प्रवक्ता (पुरुष/महिला) की प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन 19 सितंबर को करेगा। यह कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने के बाद सबसे बड़ी परीक्षा है। इसमें 491370 अभ्यर्थियों को शामिल होना है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 10:52 PM (IST)
UPPSC GIC Lecturer Recruitment 2021: 16 जिलों में 16 विषयों की जीआइसी प्रवक्ता परीक्षा देंगे करीब पांच लाख अभ्यर्थी
यूपीपीएससी की जीआईसी में प्रवक्ता (पुरुष/महिला) की प्रारंभिक परीक्षा 2020।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। UPPSC GIC Lecturer Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) राजकीय इंटर कालेजों (जीआईसी) में प्रवक्ता (पुरुष/महिला) की प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन 19 सितंबर को करेगा। यह कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने के बाद सबसे बड़ी परीक्षा है। इसमें 4,91,370 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। परीक्षा दिन में 11 से एक बजे तक चलेगी। नकल मुक्त परीक्षा कराने के लिए प्रदेश के 16 जिलों में कुल 1055 केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक 112 केंद्र प्रयागराज में बने हैं। हर केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कालेज प्रारंभिक परीक्षा के तहत 16 विषयों में 1473 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें पुरुषों के 991 तथा महिलाओं के 482 पद हैं। आयोग ने आनलाइन आवेदन 22 जनवरी तक लिया था। परीक्षा को नकल मुक्त कराने के लिए एक जिले में एक विषय की परीक्षा होगी। इसके तहत 16 जिलों में 16 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

केंद्र व विषय का ब्योरा : प्रयागराज में 112 केंद्रों पर हिंदी, लखनऊ में 104 केंद्रों पर अंग्रेजी, झांसी में 46 केंद्रों पर भौतिक विज्ञान, गाजियाबाद में 65 केंद्रों पर रसायन विज्ञान, मेरठ में 88 केंद्रों पर जीव विज्ञान, वाराणसी में 87 केंद्रों पर गणित, गोरखपुर में 56 केंद्रों पर संस्कृत, बरेली में 55 केंद्रों पर अर्थशास्त्र, मुरादाबाद में 67 केंद्रों पर नागरिक शास्त्र, जौनपुर में 51 केंद्रों पर भूगोल, आगरा में 106 केंद्रों पर इतिहास, कानपुर में 88 केंद्रों पर समाजशास्त्र, सीतापुर में 30 केंद्रों पर शिक्षाशास्त्र, मथुरा में 16 केंद्रों पर उर्दू, अयोध्या में 37 केंद्रों पर वाणिज्य और आजमगढ़ में 47 केंद्रों पर गृहविज्ञान की परीक्षा कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें : UPPSC Recruitment 2021: राजकीय पालीटेक्निक संस्थाओं में भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी, देखें- पूरी डिटेल

chat bot
आपका साथी