यूपीपीएससी सम्मिलित राज्य कृषि सेवा 2020 मेंस के लिए मांगा आवेदन, आनलाइन व आफलाइन दोनों विकल्प

UPPSC Recruitment 2021 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा 2020 की मुख्य परीक्षा (मेंस) के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है। अभ्यर्थियों को तीन नवंबर तक आनलाइन और 10 नवंबर तक आफलाइन आवेदन जमा करने का समय दिया गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:19 PM (IST)
यूपीपीएससी सम्मिलित राज्य कृषि सेवा 2020 मेंस के लिए मांगा आवेदन, आनलाइन व आफलाइन दोनों विकल्प
यूपीपीएससी ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा 2020 मेंस के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा 2020 की मुख्य परीक्षा (मेंस) के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है। अभ्यर्थियों को तीन नवंबर तक आनलाइन और 10 नवंबर तक आफलाइन आवेदन जमा करने का समय दिया गया है। समस्त शैक्षिक दस्तावेज प्रमाणित मांगे गए हैं। मुख्य परीक्षा के लिए 1393 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। आयोग के कैलेंडर में प्रश्नगत मुख्य परीक्षा 26 नवंबर को प्रस्तावित है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों को भरने के लिए पहली बार सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 की भर्ती निकाली है। इसके पहले पीसीएस की परीक्षाओं के साथ कृषि विभाग के पद भरे जाते थे। इस भर्ती के तहत 564 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आयोग ने आनलाइन आवेदन लिया था। कुल पदों के सापेक्ष 73,792 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था, जबकि एक अगस्त को प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई लिखित परीक्षा में 38,045 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि आरक्षण के दावे के संबंध में अभ्यर्थियों के जाति प्रमाणपत्र डिजिटल प्रारूप में भी स्वीकार किए जाएंगे, लेकिन उसके साथ निवास प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।

बता दें कि यूपीपीएससी की ओर से सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के तहत 564 पदों के लिए आनलाइन आवेदन मांगा गया था। प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 73,792 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 38,045 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें से 1393 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया। मुख्य परीक्षा की तिथि 26 नवंबर प्रस्तावित है।

chat bot
आपका साथी