UPHESC Exam 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा कार्यक्रम जारी, यहां देखें पूरी डिटेल

UPHESC Assistant Professor Bharti 2021 यूपीएचईएससी ने एडेड डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद भर्ती की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम तैयार कर लिया है। लिखित परीक्षा तीन दिन चलेगी। परीक्षा 30 अक्टूबर 13 और 28 नवंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:56 PM (IST)
UPHESC Exam 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा कार्यक्रम जारी, यहां देखें पूरी डिटेल
यूपीएचईएससी ने डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। UPHESC Assistant Professor Exam Date 2021: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद भर्ती की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम तैयार कर लिया है। लिखित परीक्षा तीन दिन चलेगी। परीक्षा 30 अक्टूबर, 13 और 28 नवंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। आयोग ने इस भर्ती के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें करीब 95 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने कुल 48 विषयों में भर्ती निकाली है। भर्ती में विज्ञापन संख्या-46 के एक व विज्ञापन संख्या-50 के तहत 47 विषयों की परीक्षा कराई जाएगी। पहले आनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 27 मार्च थी, लेकिन बाद में आयोग ने उसे बढ़ाकर 13 अप्रैल तक कर दिया था। फिर एक से आठ जुलाई तक त्रुटियां सुधारने व नया आवेदन करने का पुन: मौका दिया गया। आयोग की सचिव डा. वंदना त्रिपाठी का कहना है कि परीक्षा से कुछ दिन पहले अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।

यह है परीक्षा का कार्यक्रम 30 अक्टूबर को सुबह नौ से 11 बजे तक बीएड, रसायन विज्ञान, भू-गर्भ विज्ञान (विज्ञापन संख्या-46), कृषि प्रसार, कृषि अर्थशास्त्र, एनीमल हसबेंडरी, वनस्पति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, कृषि सांख्यिकीय की परीक्षा होगी। इसके बाद दोपहर दो से चार बजे तक वाणिज्य, कृषि रसायन, कृषि इजीनियरिंग, भूगोल, संस्कृत, महिला शिक्षा, एंथोप्लाजी, कृषि वानिकी का इम्तिहान होगा। 13 नवंबर को सुबह नौ से 11 बजे तक हिंदी, संगीत (सितार), भू-संरक्षण, भू-गर्भ विज्ञान(विज्ञापन संख्या-50), प्लांट पैथालाजी, एशियन कल्चर, जेनेटिक एंड प्लांट बीआरई, एंटोमोलाजी की परीक्षा होगी। इसके बाद दोपहर दो से चार बजे तक फिजियोलाजी, इतिहास, जीव विज्ञान, समाजशास्त्र, सांख्यिकीय, सैन्य विज्ञान, दर्शनशास्त्र, संगीत गायन, हार्टी कल्चर, एग्रोनामी का इम्तिहान लिया जाएगा। 28 नवंबर को सुबह नौ से 11 बजे तक संगीत (तबला), राजनीति शास्त्र, गृहविज्ञान, अंग्रेजी, प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र का इम्तिहान होगा। इसके बाद दोपहर दो से चार बजे तक शिक्षाशास्त्र, गणित, उर्दू, विधि, भौतिक विज्ञान, कला व बायो केमेस्ट्री की परीक्षा कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी