यूपी के विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच डिजिटल लाइब्रेरी की करेंगे ब्रांडिंग, उच्च शिक्षा विभाग ने सौंपा जिम्मा

यूपी के विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में करीब 48 लाख विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। कोरोना महामारी से सबक लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों के ई-कंटेंट तैयार कर डिजिटल लाइब्रेरी पर अपलोड किए हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 08:14 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:15 PM (IST)
यूपी के विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच डिजिटल लाइब्रेरी की करेंगे ब्रांडिंग, उच्च शिक्षा विभाग ने सौंपा जिम्मा
डिजिटल लाइब्रेरी को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज विद्यार्थियों के बीच इसकी ब्रांडिंग करेंगे।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। डिजिटल लाइब्रेरी को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज विद्यार्थियों के बीच इसकी ब्रांडिंग करेंगे। डिजिटल लाइब्रेरी की अहमियत समझाने के लिए वह वेबिनार करेंगे। वेबिनार में विशेषज्ञ विद्यार्थियों को इसका प्रयोग बेहतर ढंग से करने का गुरुमंत्र देंगे। अभी डिजिटल लाइब्रेरी पर 70 हजार से अधिक ई-कंटेंट मौजूद हैं और तीन लाख विद्यार्थी इसका प्रयोग कर चुके हैं। कोरोना महामारी या कोई और संक्रमण फैलने पर अगर कक्षाएं लॉक भी हो जाएं तो भी विद्यार्थियों की पढ़ाई इसकी मदद से चलती रहेगी।

यूपी के विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में करीब 48 लाख विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। कोरोना महामारी से सबक लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों के ई-कंटेंट तैयार कर डिजिटल लाइब्रेरी http://heecontent.upsdc.gov.in पर अपलोड किए हैं। अभी तक 180 विषयों के 70 हजार ई-कंटेंट 4,747 शिक्षक अपलोड कर चुके हैं। ई-कंटेंट तैयार करने का काम लगातार किया जा रहा है। क्वालिटी को और बेहतर बनाने के लिए आइआइटी खड़गपुर से एमओयू भी किया गया है। फिलहाल विद्यार्थियों के बीच इसके प्रयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है।

बनाए जाएंगे ई-लर्निंग पार्क : ग्रामीण क्षेत्रों के डिग्री कॉलेजों में ई-लर्निंग पार्क स्थापित किए जाएंगे। ई-पार्क में विद्यार्थियों को इंटरनेट की बेहतर सुविधा मिलेगी। अभी इसके अभाव में वह डिजिटल लाइब्रेरी से ई-कंटेंट हासिल नहीं कर पा रहे हैं। आगे वह आसानी से ई-कंटेंट हासिल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : यूपी के डिग्री कॉलेजों में अब विकसित होंगे ई-लर्निंग पार्क, प्री-लोडेड कंटेंट टैबलेट से पढ़ेंगे स्टूडेंट्स 

chat bot
आपका साथी