यूपी में 15 IAS अधिकारियों के तबादले, तीन अफसरों का ट्रांसफर रद, देखें- पूरी लिस्ट

त्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात 15 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें सभी विशेष सचिव स्तर के अधिकारी हैं। कई प्रतीक्षारत अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 02:01 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 06:55 PM (IST)
यूपी में 15 IAS अधिकारियों के तबादले, तीन अफसरों का ट्रांसफर रद, देखें- पूरी लिस्ट
यूपी में 15 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात 15 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें सभी विशेष सचिव स्तर के अधिकारी हैं। कई प्रतीक्षारत अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। अयोध्या के जिलाधिकारी पद से हटाये जाने के बाद नई तैनाती का इंतजार कर रहे अनुज कुमार झा को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है। पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह को ग्राम्य विकास आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है।

वहीं बुधवार देर रात जिन 12 आइएएस अधिकारियों के तबादले किये गए थे, उनमें से दो के तबादले रद कर दिए गए हैं। अमेठी के जिलाधिकारी अरुण कुमार का मऊ के डीएम पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। वह अब डीएम अमेठी बने रहेंगे। अमेठी के डीएम पद पर स्थानांतरित किये गए शेषमणि पांडेय का तबादला भी रद कर दिया गया है। वह विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग के पद पर बने रहेंगे। इससे पहले रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी उप्र का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे विशेष सचिव वित्त समीर का विशेष सचिव नगर विकास के पद पर तबादला किया गया था जिसे निरस्त कर दिया गया है। अधिकारी : वर्तमान तैनाती : नई तैनाती अनुज कुमार झा : प्रतीक्षारत : निदेशक पंचायती राज वीरेंद्र कुमार सिंह : प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ : ग्राम्य विकास आयुक्त ऋषिरेंद्र गुप्ता : विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स : विशेष सचिव कृषि विभाग तथा निदेशक कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार अभिषेक सिंह द्वितीय : प्रतीक्षारत : विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास डा. उज्ज्वल कुमार : प्रतीक्षारत : विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन अंद्रा वामसी : प्रतीक्षारत : मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन तथा निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन कुणाल सिलकू : मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन तथा निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन : प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी : प्रतीक्षारत : विशेष सचिव लोक निर्माण डा. अरविंद कुमार चौरसिया : प्रतीक्षारत : विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन ए. दिनेश कुमार : प्रतीक्षारत : विशेष सचिव नगर विकास देवेंद्र कुमार पांडेय : प्रतीक्षारत : विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा प्रशांत शर्मा : विशेष सचिव वाह्य सहायतित परियोजना : विशेष सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन

chat bot
आपका साथी