यूपी टीईटी 2021 पेपर लीक होने पर विपक्ष का सरकार पर हमला, मायावती ने की सपा शासन से तुलना

UP TET 2021 Paper Leak बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी टीईटी 2021 पेपर लीक होने के मामले में ट्वीट किया है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 04:06 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 04:27 PM (IST)
यूपी टीईटी 2021 पेपर लीक होने पर विपक्ष का सरकार पर हमला, मायावती ने की सपा शासन से तुलना
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2021 का पेपर रविवार को इंटरनेट पर लीक होने के बाद भले ही सरकार ने परीक्षा को रद कर दिया है, लेकिन विपक्ष ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। बहुजन समाज पार्टी के साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भाजपा सरकार को शिक्षा तथा भर्ती की बड़ी विरोधी बताया है।

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पेपर लीक होने के मामले में ट्वीट किया है। इनमें भी मायावती ने भाजपा सरकार के कार्यकाल की तुलना समाजवादी पार्टी के कार्यकाल से कर दी है। तीनों नेताओं ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है।

मायावती ने कहा कि जिस प्रकार समाजवादी पार्टी की सरकार में नकल आम बात होती थी, उसी प्रकार भाजपा सरकार में भी पेपर लीक होने से यूपी में शिक्षकों की भर्ती के लिए आज की उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का रद हो जाना अति-गंभीर मामला। उन्होंने कहा कि करीब 21 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ उचित नहीं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस ताजा घटना को पूरी गंभीरता से लेकर इसकी अति-शीघ्र उच्च-स्तरीय जांच कराए। इतना ही बसपा की मांग है कि सरकार सभी दोषियों को सख्त कानूनी सजा सुनिश्चित करे तथा आगे यथाशीघ्र इस परीक्षा को सुचारू रूप से कराने की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद होना बीसों लाख बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद होना आम बात है। उत्तर प्रदेश में शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है। बेरोजगारों का इंकलाब होगा। बाइस में बदलाव होगा।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है। आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया। हर बार पेपर आउट होने पर योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। 

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ रासुका व गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, जब्त होगी संपत्ति

यह भी पढ़ें : यूपी टीईटी परीक्षा-2021 का पेपर वायरल करने के मामले में शामली से तीन गिरफ्तार, प्रयागराज में पकड़े गए 13 साल्वर

chat bot
आपका साथी