यूपी के गन्ना किसानों के पास एक और मौका, 10 दिसंबर तक भर सकेंगे आनलाइन घोषणा पत्र

प्रदेश में ऐसे गन्ना किसान जो अभी तक आनलाइन घोषणा पत्र नहीं भर पाए हैं उन्हें एक मौका और दिया गया है। 10 दिसंबर तक गन्ना किसान आनलाइन घोषणा पत्र भर सकेंगे। घोषणा पत्र भरने की अंतिम तारीख 30 नवंबर को खत्म हो गई थी लेकिन फिर बढ़ा दी गई।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 12:20 AM (IST)
यूपी के गन्ना किसानों के पास एक और मौका, 10 दिसंबर तक भर सकेंगे आनलाइन घोषणा पत्र
घोषणा पत्र न भरने से सामान्य बढ़ोतरी, उपज बढ़ोतरी और अतिरिक्त सट्टा आदि की सुविधा नहीं मिल पाएगी।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में ऐसे गन्ना किसान जो अभी तक आनलाइन घोषणा पत्र नहीं भर पाए हैं, उन्हें एक मौका और दिया गया है। 10 दिसंबर तक गन्ना किसान आनलाइन घोषणा पत्र भर सकेंगे। घोषणा पत्र भरने की अंतिम तारीख 30 नवंबर को खत्म हो गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों जैसे इंटरनेट की धीमी गति और सर्वर डाउन होने की शिकायतें मिलने के बाद इसे बढ़ाने का फैसला लिया गया। गन्ना किसान वेबसाइट (enquiry.caneup.in) पर इसे भर सकते हैं। घोषणा पत्र न भरने वाले किसानों को सामान्य बढ़ोतरी, उपज बढ़ोतरी और अतिरिक्त सट्टा आदि की सुविधा नहीं मिल पाएगी।

आयुक्त, गन्ना एवं चीनी संजय भूसरेड्डी ने बताया कि आनलाइन घोषणा पत्र भरने की अंतिम तारीख को चार बार बढ़ाया जा चुका है, लेकिन अब यह अंतिम मौका है। विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-121-3203 पर गन्ना किसानों द्वारा तारीख बढ़ाने के लिए अनुरोध किया जा रहा था। मालूम हो कि स्मार्ट गन्ना किसान प्रोजेक्ट के अंतर्गत पेराई सत्र 2021-22 के लिए गन्ना किसानों से घोषणा पत्र आनलाइन भरवाने की व्यवस्था की गई है। आनलाइन घोषणा पत्र भरने में अगर किसानों को कोई कठिनाई आ रही है तो वह गन्ना समितियों के सचिवों, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं गन्ना पर्यवेक्षकों से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी