यूपी पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम 13 को, प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 62.12 फीसद अभ्यर्थी

परीक्षा के लिए प्रदेशभर के 41 जिलों में 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सूबे की सभी 150 सरकारी 19 अनुदानित और 1202 निजी पालिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश होगा। 302000 विद्यार्थ‍ियों ने 244972 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन क‍िया था।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 10:59 AM (IST)
यूपी पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम 13 को,  प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 62.12 फीसद अभ्यर्थी
पालीटेक्निक परीक्षा 400 अंकों की थी, जिसमें पास होने के लिए मात्र 25 अंक ही चाहिए।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में पालीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित आनलाइन प्रवेश परीक्षा का परिणाम 13 सितंबर को घोषित किया जाएगा। दाखिले के लिए काउंसिलि‍ंग 14 सितंबर से शुरू होगी। विभिन्न ग्रुपों के डिप्लोमा स्तरीय कोर्सेज में दाखिले के लिए अलग-अलग बीते 31 अगस्त से शनिवार तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन के मुताबिक विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए कुल 3,02,066 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें 1,87,640 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। यानी 62.12 फीसद अभ्यर्थी ही प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा का परिणाम व काउंसिलि‍ंग से संबंधित सभी जानकारियां वेबसाइट jeecup.nic.in और jeecup.org पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

62 फीसद ने दी पालीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा : अगस्त से लखनऊ समेत सूबे के 41 जिलों के 133 केंद्रों पर चल रही पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का शनिवार को समापन हो गया। पांच दिनों में 62.12 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के कार्यवाहक सचिव रामरतन ने बताया कि 13 सितंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत 3,02066 में 187440 ने परीक्षा दी। परीक्षा शांति से निपट गई। वहीं सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल सीटें 2,44972 हैं। ऐसे में सीटों के मुकाबले परीक्षार्थियों की संख्या कम है।

ऐसे में प्रवेश को लेकर अधिकारियोें की नींद भी उड़ गई है। वहीं पालीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाओं में पेपर आउट होने की अफवाहों के बीच फार्मेसी की परीक्षा शुक्रवार को पूरी हो गई। सचिव प्राविधिक शिक्षा सुनील कुमार सोनकर ने बताया कि फार्मेसी के बाद अब सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होंगी। पालीटेक्निक परीक्षा 400 अंकों की थी, जिसमें पास होने के लिए मात्र 25 अंक ही चाहिए। अनुसूचित जाति परीक्षार्थी 400 में एक अंक भी लाते हैं तो वे पास माने जाएंगे। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार अभ्यर्थियों को गृह जिले या मनचाहे जिले में दस्तावेज की जांच कराने का अवसर म‍िलेगा।

chat bot
आपका साथी