UP पुलिस में पीसीएस संवर्ग के छह अफसरों का तबादला, ATS को किया गया मजबूत; देखें पूरी लिस्ट...

यूपी पुलिस विभाग में तबादलों के जरिये शासन ने इन दिनों आतंकी संगठनों के माड्यूल व अवैध मतांतरण समेत अन्य प्रमुख जांचों के दृष्टिगत एटीएस को और मजबूत करने की कोशिश की है। एटीएस में एक अपर पुलिस अधीक्षक और तीन पुलिस उपाधीक्षकों को और तैनाती दी गई है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:48 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:54 PM (IST)
UP पुलिस में पीसीएस संवर्ग के छह अफसरों का तबादला, ATS को किया गया मजबूत; देखें पूरी लिस्ट...
यूपी पुलिस में पीसीएस संवर्ग के छह अफसरों का तबादला।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तबादलों के जरिये शासन ने इन दिनों आतंकी संगठनों के माड्यूल व अवैध मतांतरण समेत अन्य प्रमुख जांचों के दृष्टिगत आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को और मजबूत करने की कोशिश की है। एटीएस में एक अपर पुलिस अधीक्षक और तीन पुलिस उपाधीक्षकों को और तैनाती दी गई है। डीजीपी मुख्यालय ने पीसीएस संवर्ग के छह अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की है, जिसमें एक अपर पुलिस अधीक्षक व पांच पुलिस उपाधीक्षक शामिल हैं। नाम : वर्तमान तैनाती : नवीन तैनाती सुशील कुमार : अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, बरेली : अपर पुलिस अधीक्षक, एटीएस लखनऊ। धीरेंद्र प्रताप सिंह : पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ : पुलिस उपाधीक्षक उन्नाव। अभिषेक कुमार सिंह : सहायक सेनानायक, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ : पुलिस उपाधीक्षक, एटीएस लखनऊ। आलोक सिंह : पुलिस उपाधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय लखनऊ : पुलिस उपाधीक्षक, एटीएस लखनऊ। कुलदीप तिवारी : पुलिस उपाधीक्षक, पीटीएस उन्नाव : पुलिस उपाधीक्षक, एटीएस लखनऊ। उमेश चन्द्र पांडेय : पुलिस उपाधीक्षक, इटावा के लिए स्थानांतरणाधीन : स्थानांतरण रद करते हुए पुलिस उपाधीक्षक डीजीपी मुख्यालय के पद पर बने रहेंगे।

chat bot
आपका साथी