यूपी पुलिस ने लांच किया टेलीग्राम एप, इसके जरिए भ्रामक और फर्जी खबरों का भी होगा खंडन

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस इंटरनेट मीडिया पर अपनी सक्रियता को और बढ़ा रही है। इसी कड़ी में टेलीग्राम मोबाइल एप पर यूपी पुलिस का चैनल UPPoloice लांच किया है। इसके जरिये पुलिस सराहनीय कार्यों के प्रचार-प्रसार के साथ भ्रामक व फर्जी खबरों का खंडन करेगी।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:30 PM (IST)
यूपी पुलिस ने लांच किया टेलीग्राम एप, इसके जरिए भ्रामक और फर्जी खबरों का भी होगा खंडन
भ्रामक और फर्जी खबरों के खंडन के लिए यूपी पुलिस ने लांच किया टेलीग्राम एप।

लखनऊ, जेएनएन। विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस इंटरनेट मीडिया पर अपनी सक्रियता को और बढ़ा रही है। यूपी पुलिस अब टेलीग्राम एप पर भी मौजूद है। इस बारे में यूपी पुलिस की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि लोगों से बेहतर कनेक्शन के लिए डिजिटल शस्त्र का विस्तार कर रहे हैं। हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि ऑफिशियल वेरीफाइड टेलीग्राम चैनल लांच कर दिया है। इससे हमारा संचार माध्यम और बेहतर होगा। 

उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने टेलीग्राम मोबाइल एप पर यूपी पुलिस का चैनल @UPPoloice लांच किया है। इसके जरिये यूपी पुलिस अपने सराहनीय कार्यों के प्रचार-प्रसार के साथ ही भ्रामक व फर्जी खबरों का खंडन भी करेगी। यूपी पुलिस ट्विटर और वाट्सएप पर भी सक्रिय है। इनके जरिये सूचनाओं व सही तथ्यों का प्रसार करती है। इंटरनेट मीडिया पर पुलिस अपने कदम और आगे बढ़ा रही है।

यूपी पुलिस के वाट्सएप ग्रुप पर सीमित लोगों को ही जोड़ा जा सकता है। लोगों के बीच सूचनाओं के प्रसार के लिए अपने दायरे को बढ़ाने के लिए पुलिस ने टेलीग्राम एप पर अपना चैनल लांच किया है। इससे बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ सूचनाएं दी जा सकेंगी। आने वाले त्योहारों और विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस के सामने इंटरनेट मीडिया पर वयारल भ्रामक संदेशों से निपटने की भी बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में पुलिस भी अपनी तैयारियों में जुटी है।

chat bot
आपका साथी