सिपाही भर्ती-2018 का ऑनलाइन आवेदन 19 से, 50 हजार पदों के लिए देना होगा इतना शुल्क

50 हजार पदों के लिए आठ दिसंबर तक होगा आवेदन। सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 03:34 PM (IST)
सिपाही भर्ती-2018 का ऑनलाइन आवेदन 19 से, 50 हजार पदों के लिए देना होगा इतना शुल्क
सिपाही भर्ती-2018 का ऑनलाइन आवेदन 19 से, 50 हजार पदों के लिए देना होगा इतना शुल्क

लखनऊ, जेएनएन। सिपाही भर्ती-2018 का हिस्सा बनने की तैयारी कर रहे युवा अब 19 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी सिविल पुलिस के 31360 तथा आरक्षी पीएसी के 18208 पदों पर सीधी भर्ती अक्टूबर-2018 का विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आठ दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख आठ दिसंबर और ऑफलाइन (ई चालान द्वारा) आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर होगी।

आरक्षी नागरिक पुलिस के कुल पदों में 15681 अनारक्षित, 8467 अन्य पिछड़ा वर्ग, 6585 अनुसूचित जाति तथा 627 अनुसूचित जनजाति श्रेणी के होंगे। आरक्षी पीएसी के कुल पदों में 9104 अनारक्षित, 4916 अन्य पिछड़ा वर्ग, 3824 अनुसूचित जाति तथा 364 अनुसूचित जनजाति श्रेणी के होंगे। आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर महिला व पुरुष दोनों अभ्यर्थी पात्र होंगे। आरक्षी पीएसी के पदों पर केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए दो फीसद, भूतपूर्व सैनिकों के लिए पांच फीसद, होमगाड्रस के लिये पांच फीसद, आरक्षी नागरिक पुलिस में महिलाओं के लिये 20 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण लागू होगा।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने सिपाही के 51216 पदों पर सिपाही भर्ती की प्रक्रिया नवंबर में शुरू किये जाने की घोषणा की थी। हालांकि पहले एक नवंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रस्तावित तारीख निरस्त कर दी गई थी। माना जा रहा है कि जनवरी 2019 में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा होगी।

chat bot
आपका साथी