UP Panchayat Chunav 2021: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 17 जिलों में 29 को मतदान, 1,388 प्रत्याशी मैदान से हटे

UP Panchayat Election 2021 अंतिम चरण में 17 जिलों में 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 210853 पदों के लिए 5536258 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। जिसमें से 1388 उम्मीदवारों ने मैदान से हटने का फैसला लिया है। चुनाव 17 जिलों में होना है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:53 PM (IST)
UP Panchayat Chunav 2021: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 17 जिलों में 29 को मतदान, 1,388 प्रत्याशी मैदान से हटे
बुधवार को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन का काम भी पूरा हो गया।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के गठन के लिए चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के चौथे व अंतिम चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा। चौथे चरण के मतदान के लिए बुधवार को नाम वापनी के दिन 1388 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है।

अंतिम चरण में 17 जिलों में 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 2,10,853 पदों के लिए 5,53,6258 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। जिसमें से 1,388 उम्मीदवारों ने मैदान से हटने का फैसला लिया है। बुधवार को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन का काम भी पूरा हो गया। चुनाव 17 जिलों में होना है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि अंतिम चरण के चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के 738 पदों के लिए 11,295 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल थे। जिसमें 80 अपूर्ण होने के कारण निरस्त हुए और 49 ने नाम वापस ले लिया।

इसी क्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य के 18356 पदों के लिए 85,398 उम्मीदवारों ने पर्चें भरेे परंतुु 203 निरस्त हुए और 438 चुनाव मैदान से हट गए। ग्राम प्रधान के कुल 14111 पदों के लिए 12,3055 नामांकन पत्र भरे गए जिसमें 145 रद हुए और 806 ने अपना नाम वापस ले लिया। इसी प्रकाश ग्राम पंचायत सदस्य के 177648 पदों के लिए 5316510 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था। इसमें 1897 पर्चे अपूर्ण होने के कारण रद हो गए। नाम वापसी लेने वाले मात्र 85 उम्मीदवार ही थेे।

29 को इन जिलों में मतदान: बस्ती, कौशांबी, अंबेडकरनगर, अलीगढ़, कुशीनगर, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, बहराइच, बांदा, मथुरा, मऊ, शाहजहांपुर, संभल, सीतापुर, सोनभद्र व हापुड़। 

chat bot
आपका साथी