यूपी में नौ नए मेडिकल कालेज खुलने से बढ़ेंगी MBBS की 900 सीटें, इसी सत्र से शुरू हो जाएंगे एडमिशन

उत्तर प्रदेश में नौ नए सरकारी मेडिकल कालेज का लोकार्पण 25 अक्टूबर को पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसी के साथ राज्य के सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 900 सीटें और बढ़ जाएंगी। इन बढ़ीं सीटों पर इसी सत्र से दाखिला शुरू हो जाएगा।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:59 PM (IST)
यूपी में नौ नए मेडिकल कालेज खुलने से बढ़ेंगी MBBS की 900 सीटें, इसी सत्र से शुरू हो जाएंगे एडमिशन
यूपी में नौ नए मेडिकल कालेज खुलने से एमबीबीेएस की 900 सीटें बढ़ेंगी।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में डाक्टर बनने का सपने संजो रहे युवाओं के लिए मौके और बढ़ने जा रहे हैं। राज्य में नौ नए सरकारी मेडिकल कालेज का लोकार्पण 25 अक्टूबर को पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसी के साथ राज्य के सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 900 सीटें और बढ़ जाएंगी। इन बढ़ीं सीटों पर इसी सत्र से दाखिला भी शुरू हो जाएगा। अब मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की कुल 3828 सीटें होंगी।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार वर्ष 2022-23 में 14 नए मेडिकल कालेज और शुरू करेगी। वहीं ऐसे 16 जिले जहां न तो सरकारी और न ही प्राइवेट मेडिकल कालेज हैं, वहां पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (थ्री पी) माडल पर इन्हें खोला जाएगा। निजी क्षेत्र से इसके लिए पांच नवंबर तक प्रस्ताव मांगें गए हैं। हर जिले में एक मेडिकल कालेज खोलने का संकल्प जल्द साकार होगा।

उत्तर प्रदेश में जिन नौ जिलों में सरकारी मेडिकल कालेज शुरू किए जा रहे हैं उनमें देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मीरजापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थ नगर शामिल हैं। प्रत्येक में एमबीबीएस कोर्स की सौ-सौ सीटें हैं। इन मेडिकल कालेजों के निर्माण पर 2329 करोड़ खर्च किए गए हैं। प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने बताया कि इन नौ मेडिकल कालेजों में 6,165 युवाओं को रोजगार दिलाया गया है। इसमें 459 फैकल्टी, 216 सीनियर रेजीडेंट, 402 जूनियर रेजीडेंट, हर मेडिकल कालेज में 460 पैरा मेडिकल स्टाफ और 225 नर्साें को रखा गया है।

उधर, वर्ष 2022-23 में जिन 14 जिलों में नए मेडिकल कालेज खुलेंगे उनमें अमेठी, औरैया, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, गोंडा, कानपुर देहात, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, पीलीभीत, सोनभद्र व सुलतानपुर शामिल हैं। मालूम हो कि वर्ष 2017 से पहले सिर्फ 17 सरकारी मेडिकल कालेज ही थे। अब नौ नए मेडिकल कालेजों सहित इनकी संख्या बढ़कर 33 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में मेडिकल कालेजों में कुल सीटें कोर्स :  सरकारी मेडिकल कालेज : प्राइवेट मेडिकल कालेज एमबीबीएस : 3828 : 4150 पीजी कोर्स : 1027 : 1064

chat bot
आपका साथी