जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को यूपी के मंत्री मोहसिन रजा की सलाह, पाकिस्तान चली जाएं

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध करने वाली जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने सलाह दी है कि पाकिस्तान चली जाएं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:35 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को यूपी के मंत्री मोहसिन रजा की सलाह, पाकिस्तान चली जाएं
महबूबा मुफ्ती को उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने सलाह दी है कि पाकिस्तान चली जाएं।

लखनऊ, जेएनएन। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध करने वाली जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने सलाह दी है कि वह पाकिस्तान चली जाएं। अनुच्छेद 370 और तिरंगे को लेकर उनके एलान पर मोहसिन रजा ने कहा कि महबूबा मुफ्ती इमरान खान और राहुल गांधी की भाषा बोल रही हैं।

योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा कहा कि नजरबंदी से बाहर आकर महबूबा मुफ्ती ने जिस प्रकार की भाषा बोली है, साफ दर्शाता है कि वह पाकिस्तान और कांग्रेस की भाषा बोल रही हैं। ये लोग 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' गैंग के लोग हैं। ये कभी नहीं चाहते हैं कि अखंड भारत और भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती की प्रेस कांफ्रेंस से साफ हो गया है कि इनकी क्या चाहत है। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की सरकार है। हम राष्ट्रहित में जो फैसले ले लेते हैं, उससे पीछे नहीं हटते हैं।

मोहसिन रजा ने कहा कि महबूबा मुफ्ती कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस लागू करने की चाहत दिल में लेकर चली जाएंगी, लेकिन अब यह हो नहीं सकता है। इसलिए बेहतर है कि वह पाकिस्तान जाने का निर्णय ले लें, जो ज्यादा अच्छा होगा।

बता दें कि शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि हम अनुच्छेद 370 वापस लेकर रहेंगे। उन्होंने यह भी एलान किया कि जब तक ऐसा नहीं हो जाता, वो कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगी। महबूबा मुफ्ती ने तिरंगे को लेकर भी बड़ा एलान किया कि 'मैं जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी।' 

chat bot
आपका साथी