Coronavirus Lucknow News Update: स्वास्थ्य मंत्री ने दिए दो घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती करने के निर्देश

Coronavirus Lucknow News Update स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया इटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का औचक निरीक्षण।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:51 AM (IST)
Coronavirus Lucknow News Update: स्वास्थ्य मंत्री ने दिए दो घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती करने के निर्देश
Coronavirus Lucknow News Update: स्वास्थ्य मंत्री ने दिए दो घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती करने के निर्देश

लखनऊ, जेएनएन। Coronavirus Lucknow News Update: उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मंगलवार को लालबाग स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का औचक निरीक्षण किया। जहां कंट्रोल रूम में कर्मचारियों से मिलकर काम करने के तरीकों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों व अधिकारियों में आपस में समन्वय स्थापित कर काम करने के निर्देश दिए।

साथ ही कोरोना के मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनको दो घंटे के भीतर हॉस्पिटल में भर्ती करने के निर्देश दिए। वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच होने में देरी की लगातार आ रहीं शिकायतों को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान उनको कर्मचारियों में समन्वय की कमी दिखी जिसे आपस में बात करके खत्म करने को कहा गया है। 

साथ ही उन्होंने बताया कि लोकबंधु अस्पताल में आइसीयू के 30 बेड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं जोकि एक दो दिन में शुरू हो जाएंगे। इस दौरान अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, डीएम अभिषेक प्रकाश, सीडीओ मनीष बंसल, सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी