दिव्यांगों को मुफ्त मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल देने जा रही यूपी की योगी सरकार, जानें- नियम और शर्तें...

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग लोगों को मुफ्त मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल उपलब्ध कराने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक लोक सभा क्षेत्र में 100-100 मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल देने की घोषणा की है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 12:10 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 12:11 PM (IST)
दिव्यांगों को मुफ्त मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल देने जा रही यूपी की योगी सरकार, जानें- नियम और शर्तें...
उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग लोगों को मुफ्त मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल उपलब्ध कराने जा रही है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग लोगों को मुफ्त मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल उपलब्ध कराने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक लोक सभा क्षेत्र में 100-100 मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल देने की घोषणा की है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है।

उत्तर प्रदेश सरकार की मुफ्त मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल योजना का लाभ 16 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे दिव्यांगों को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से अधिक न हो। इसमें शर्त यह है कि दिव्यांगजन के कमर से ऊपर का हिस्सा स्वस्थ्य हो ताकि वह ट्राई-साइकिल चला सके। यह उन्हें दी जाएगी जिनकी दिव्यांगता 80 फीसदी या इससे अधिक हो।

अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण हेमन्त राव ने मंगलवार को इसकी नियमावली में संशोधन कर दिया। पहले मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का वास्तविक मूल्य या फिर 25 हजार रुपये जो कम होंगे वह अनुदान देने की बात थी, अब इस नियम को सरकार ने बदल दिया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में शत-प्रतिशत धनराशि प्रदेश सरकार देगी।

पहले महंगी ट्राई-साइकिल होने पर लाभार्थी को अतिरिक्त धनराशि स्वयं वहन करने के नियम थे। हालांकि इसकी प्रतिपूर्ति विधायक या सांसद निधि के साथ ही कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत भी की जा सकती थी। लाभार्थियों के चयन के लिए प्रत्येक जिले में डीएम की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति पहले से गठित है। इसमें सीएमओ व एआरटीओ को सदस्य नामित किया गया है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी समिति के सदस्य सचिव बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी