हाथरस हत्याकांड/बुलंदशहर केस: विपक्ष ने यूपी की कानून व्‍यवस्‍था पर उठाए सवाल, पढ़ें क्‍या बोले अख‍िलेश-प्र‍ियंका व मायावती

Hathras Murder / Bulandshahr Case उत्तर प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था पर विपक्षी दल हुए एकजुट। प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार में हर रोज स‍िर्फ न्याय के लिए चीख। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की निष्फल सरकार को ठेंगा दिखा रही हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 04:06 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 04:58 PM (IST)
हाथरस हत्याकांड/बुलंदशहर केस: विपक्ष ने यूपी की कानून व्‍यवस्‍था पर उठाए सवाल, पढ़ें क्‍या बोले अख‍िलेश-प्र‍ियंका व मायावती
Hathras Murder / Bulandshahr Case: उत्तर प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था पर विपक्षी दल हुए एकजुट।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव 2021 को लेकर सियासत गर्माने लगी है। विपक्ष सरकार को घेरने का कोई मौका चूकना नहीं चाहती है। अब विपक्ष ने हाथरस और बुलंदशहर की घटनाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश के प्रमुख दलों ने कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाए हैं। हाथरस हत्याकांड व बुलंदशहर में 13 साल की किशोरी का शव मिलने के मामले को लेकर व‍िपक्षी दलों ने प्रदेश सरकार को खूब कोसा है। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अख‍िलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती और आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय स‍िंह ने प्रदेश सरकार पर तंज कसे हैं। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा- ''हाथरस में छेड़छाड़ के खिलाफ मुक़दमा वापस न लेने वाली एक लड़की के पिता की हत्या कर दी गई। बुलंदशहर में कई दिनों से गायब एक  बच्ची का शव एक घर में गड़ा हुआ मिला।अपराध को लेकर यूपी भाजपा सरकार के झूठे प्रचार के ठीक विपरीत जमीन पर हर रोज कोई न कोई परिवार न्याय के लिए चीख रहा है।''

 

वहीं, अख‍िलेश यादव ने कहा- उप्र के बुलंदशहर में पिछले 6 दिनों से लापता लगभग 13 साल की एक किशोरी का शव एक गड्ढे में मिलने से प्रदेश दहल गया है। अति दुःखद! उप्र में आपराधिक गतिविधियां भाजपा की निष्फल सरकार को ठेंगा दिखा रही हैं। इस बार भाजपा सरकार को महिलाएं ही गिराएंगी।'' 

 

उधर, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- '' यूपी सरकार में वैसे तो हर प्रकार के अपराध चरम पर होने से अपराध नियंत्रण का काफी बुरा हाल है, किन्तु खासकर दलित व महिला उत्पीड़न/असुरक्षा की आएदिन होने वाली दर्दनाक व शर्मनाक घटनाओं से हर तरफ चिन्ता की लहर है। ऐसे संगीन मामलों में भी सरकार की असंवेदनशील व लापरवाही अति-दुःखद। यूपी के हाथरस में महिला उत्पीड़न व पिता की हत्या तथा गुजरात में दलित आरटीआइ कार्यकर्ता की निर्मम हत्या यह साबित करती है कि कांग्रेस पार्टी की तरह बीजेपी सरकार में भी दलितों, शोषितों व महिलाओं आदि की जान-माल व आत्म-सम्मान कतई भी सुरक्षित नहीं है। सरकार इस ओर तुरन्त ध्यान दें'' 

आप के यूपी प्रभारी ने सरकार को घेरा: आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय स‍िंह ने कहा कि हाथरस में बेटी से हुई छेड़छाड़ का विरोध करने पर किसान अमरीश शर्मा की हुई हत्या के मामले में आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि हत्यारे छेड़छाड़ के मामले में समझौता करने का दबाव बना रहे थे और शिकायत के बावजूद पुलिस खामोश बैठी हुई थी। कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है और भाजपा सरकार इसे संभालने में नाकाम साबित हो रही है। उधर आप की महिला व‍िंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि अब अपराधी बेखौफ हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी