UP Under-19 Cricket: टीम में लखनऊ के चार खिलाड़ी, वीनू मांकड वनडे का पहला मैच मोहाली में ओडिशा से

इस प्रतियोगिता का पिछला संस्करण 2019-20 में हुआ था जिसमें उत्तर प्रदेश टीम विजेता रही थी। अब कोरोना काल के बाद बीसीसीआई इस अंडर-19 घरेलू क्रिकेट की प्रतियोगिता को करा रहा है। इस बार उत्तर प्रदेश की टीम पर खिताब बचाने का भी दबाव होगा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:44 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:44 PM (IST)
UP Under-19 Cricket: टीम में लखनऊ के चार खिलाड़ी, वीनू मांकड वनडे का पहला मैच मोहाली में ओडिशा से
इस प्रतियोगिता का पिछला संस्करण 2019-20 में हुआ था जिसमें उत्तर प्रदेश टीम विजेता रही थी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। पिछली बार की विजेता उत्तर प्रदेश की टीम इस बार जूनियर क्रिकेट की प्रतिष्ठित अंडर-19 वीनू मांकड वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता में 28 सितम्बर को एलीट ग्रुप ए में अपने अभियान की मोहाली में शुरूआत करेगी। यूपी टीम का पहला मैच ओडिशा से होगा और चार अक्टूबर तक यूपी टीम कुल 5 मैच खेलेगी। इस प्रतियोगिता के लिए चयनित उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान गाजियाबाद के आराध्य यादव को बनाया गया हैं। वहीं 24 सदस्यीय यूपी टीम में लखनऊ के चार खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। ये खिलाड़ी अली जाफिर मोहसिन, नमन तिवारी, विपराज निगम और अजय सिंह है।

इस प्रतियोगिता का पिछला संस्करण 2019-20 में हुआ था जिसमें उत्तर प्रदेश टीम विजेता रही थी। अब कोरोना काल के बाद बीसीसीआई इस अंडर-19 घरेलू क्रिकेट की प्रतियोगिता को करा रहा है। इस बार उत्तर प्रदेश की टीम पर खिताब बचाने का भी दबाव होगा। चूंकि यह जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता होगी तो कई खिलाड़ियों के सामने अपने शानदार प्रदर्शन से भविष्य की राह बुनने की चुनौती होगी। वीनू मांकड अंडर-19 वनडे क्रिकेट ट्राफी के नाकआउट दौर के मुकाबले अहमदाबाद में 11 से 18 अक्टूबर तक खेले जाएंगे जिसके लिए टीमों को पांच अक्टूबर तक पहुंचना होगा।

उत्तर प्रदेश की टीम : आराध्य यादव (कप्तान), भास्कर भारद्वाज, सिद्धार्थ यादव, स्वस्तिक चिकारा, कार्तिक गोयल ( सभी गाजियाबाद), ईशू शर्मा, विजय कुमार, सत्यम चौहान, दमनदीप सिंह, निर्देेश बसोया (सभी मेरठ), विपराज निगम, अली जाफिर मोहसिन, नमन तिवारी, अजय सिंह (लखनऊ), घनश्याम उपाध्याय, शिवम गौतम (मथुरा), अर्पित साहू (झांसी), कामिल खान (गाजीपुर), अणर्व बालियान (मुजफ्फरनगर), अंश तिवारी (कानपुर), वासु वत्स (सहारनपुर), ऋषभ राजपूत (मैनपुरी), प्रभव कुमार (अलीगढ़), अभिषेक तोमर (बांदा)

उत्तर प्रदेश के मैचों का कार्यक्रम (सभी मैच मोहाली में )

28 सितम्बर: उत्त्र प्रदेश बनाम ओडिशा 29 सितम्बर: उत्तर प्रदेश बनाम छत्तीसगढ़ एक अक्टूबर: उत्तर प्रदेश बनाम बिहार दो अक्टूबर: उत्तर प्रदेश बनाम आंध प्रदेश चार अक्टूबर: उत्तर प्रदेश बनाम दिल्ली
chat bot
आपका साथी