यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर समस्या से लड़ने में सक्षम

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने वर्चुअल सम्मेलन में गत एक वर्ष में केंद्र सरकार के अहम फैसलों को गिनाते हुए कहा देश के लोगों में एक नई उर्जा व नए उत्साह का संचार हुआ है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:40 AM (IST)
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर समस्या से लड़ने में सक्षम
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर समस्या से लड़ने में सक्षम

लखनऊ, जेएनएन। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर समस्या से लड़ने में सक्षम है। स्पष्ट नीति व सटीक निर्णय लेकर प्रधानमंत्री ने दुनिया को कर दिखाया है। सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शाहजहांपुर जिले के तिलहर विधानसभा क्षेत्र के वर्चुअल सम्मेलन में गत एक वर्ष में केंद्र सरकार के अहम फैसलों को गिनाते हुए कहा कि अब देश के लोगों में एक नई उर्जा व नए उत्साह का संचार हुआ है। एक विधान-एक निशान-एक प्रधान की व्यवस्था कायम करके अलगाववादी शक्तियों को मुहंतोड़ जवाब दिया गया है।

विधानसभा क्षेत्र सम्मेलनों की श्रंखला में सोमवार को 30 क्षेत्रों में वर्चुअल सम्मेलन आयोजित किए गए, जिनमें कोरोना महामारी के समय पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए सेवा कार्य, संगठनात्मक कार्यक्रम तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान पर चर्चा की गयी। साथ ही स्वदेशी को अपनाने का संकल्प भी लिया गया। प्रमुख वक्ताओं में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने जंगीपुर व डॉ. संजीव बालियान ने सिरसागंज सम्मेलन को संबोधित किया।

इसके अलावा कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मुजफ्फरनगर, सुरेश राणा ने संडीला, सतीश महाना आगरा उत्तरी, भूपेंद्र सिंह ने सादाबाद, स्वामी प्रसाद मौर्य ने विश्वनाथगंज, ब्रजेश पाठक ने जलालपुर, सतीश द्विवेदी ने अमेठी, आनन्द स्वरूप शुक्ला ने बलरामपुर, संदीप सिंह ने भोजपुर, सुरेश पासी ने पयागपुर, स्वाती सिंह ने किठौर, अतुल गर्ग ने खलीलाबाद, कपिल देव अग्रवाल ने फाजिलनगर, रमाशंकर पटेल ने चकिया, नीलिमा कटियार ने गोरखपुर खजनी के विधानसभा सम्मेलनों में संवाद किया।

वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने रामपुर कारखाना, रंजना उपाध्याय ने कपिलवस्तु, महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने आर्यनगर, पंकज सिंह ने फूलपुर, सलिल बिश्नोई ने सलोन, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने बांदा, प्रकाश पाल ने कोरांव, त्रयम्बक नाथ त्रिपाठी ने फतेहाबाद, अंजुला माहौर ने लहरपुर, अमरपाल मौर्य ने मोहनलालगंज, कौशलेन्द्र सिंह पटेल ने कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र सम्मेलन में भाग लिया। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने विधूना, विजय पाल सिंह तोमर ने भोगनीपुर, जगदम्बिका पाल ने धामपुर, कान्ता कर्दम ने अनूपशहर, राजेश वर्मा ने हसनपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने रुदौली, अश्वनी त्यागी ने बेहट, रजनीकान्त माहेश्वरी ने छर्रा तथा संगठन मंत्री भवानी सिंह ने जलेसर सम्मेलन को संबोधित किया।

भाजपा के आज 36 विधानसभा क्षेत्र सम्मेलन : भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्रवार वर्चुअल सम्मेलनों के क्रम में मंगलवार को 36 क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिल्हौर व डॉ. दिनेश शर्मा आगरा के बाह और केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार रार्वटसगंज, डॉ. संजीव बालियान ददरौल विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा कुशीनगर, श्रीकान्त शर्मा ठाकुरद्वारा, स्वामी प्रसाद मौर्य भाटपार रानी, अनिल राजभर तरबगंज, नंदगोपाल गुप्ता नंदी मेंहनगर, डा. नीलकंठ तिवारी हुसेनगंज, राम नरेश अग्निहोत्री लालगंज, अतुल गर्ग फर्रूखाबाद, संदीप सिंह भगवंतनगर, बलदेव सिंह औलख बहराइच, महेश गुप्ता पिपराईच में संवाद करेंगे।

ये भी करेंगे संबोधित : प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर बलिया सदर, लक्ष्मण आचार्य दरियाबाद, महामंत्री विजय बहादुर पाठक जफराबाद, सलिल विश्नोई हंडिया, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह मुरादनगर, कामेश्वर सिंह विसवां, अमर पाल मौर्य मिलक, शंकर गिरि सरेनी, देवेन्द्र सिंह इग्लास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी चायल, सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी बलदेव, शिव प्रताप शुक्ला बदायूं, विनोद सोनकर नजीबाबाद, राजवीर सिंह हरदोई के साण्डी, कौशल किशोर लखीमपुर के धौरहरा, अशोक बाजपेयी सिकंदरा, नीरज शेखर करहल, पंकज चौधरी महादेवा तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव जहूराबाद, क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर कादीपुर विधानसभा क्षेत्र सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करेंगे।

chat bot
आपका साथी