UP COVID-19 Vaccination: पत्रकारों के टीकाकरण का अलग शिविर; यूपी के 11 और जिलों में 18+ लोगों को टीके लगने शुरू

UP COVID-19 Vaccination यूपी के 18 जिलों में इस आयुवार्ग के 50157 लोगों को टीके लगाए गए। योगी सरकार ने पत्रकारों के टीकाकरण के लिए अलग व्यवस्था की है। मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए सूचना विभाग की ओर से सोमवार को दो शिविर शुरू किए गए।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:45 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:45 AM (IST)
UP COVID-19 Vaccination: पत्रकारों के टीकाकरण का अलग शिविर; यूपी के 11 और जिलों में 18+ लोगों को टीके लगने शुरू
UP COVID-19 Vaccination:कोरोना महामारी के दौरान सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ राहतकारी कदम उठा रही योगी सरकार।

 लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। UP COVID-19 Vaccination: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के 11 और जिलों में सोमवार से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश के 18 जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। सोमवार को यूपी के इन 18 जिलों में इस आयुवार्ग के 50157 लोगों को टीके लगाए गए। वहीं, योगी सरकार ने पत्रकारों के टीकाकरण के लिए अलग व्यवस्था की है। मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए सूचना विभाग की ओर से सोमवार को दो शिविर शुरू किए गए। 18 से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए लखनऊ स्थित सूचना निदेशालय के नए भवन में और गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में शिविर लगाया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पहले दिन लखनऊ में सौ पत्रकारों को टीका लगाया गया। यह शिविर मंगलवार को भी जारी रहेगा और दो सौ पत्रकारों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अपर मुख्य सचिव सूचना डा. नवनीत सहगल खुद इससे संबंधित व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।

11 जिलों में 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के टीकाकरण की शुरुआत: आगरा, अलीगढ़, फीरोजाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा, अयोध्या, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, झांसी और शाहजहांपुर शामिल हैं। इनके अलावा लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में इस आयु वर्ग का टीकाकरण पहली मई से जारी है। प्रदेश के सभी जिलों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान फल से जारी है। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने नोएडा में 18 पार वालों के टीकाकरण का शुभारंभ किया। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में 1,09,39,775 लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 27,85,013 व्यक्तियों को दूसरी डोज भी लगा दी गई है। इस तरह प्रदेश में कोरोना टीके की कुल 1,37,24,788 डोज लगाई जा चुकी हैं।

सोमवार को 18 पार वालों को जिलेवार लगे टीकों का ब्योरा लखनऊ - 3473 कानपुर - 3598 प्रयागराज - 3860 वाराणसी - 2786 बरेली - 3501 मेरठ - 2993 गोरखपुर - 3253 आगरा - 3490 अलीगढ़ - 2882 फीरोजाबाद - 1954 मुरादाबाद - 2495 अयोध्या -  2017 गाजियाबाद - 2400 गौतम बुद्ध नगर - 2603 झांसी - 1800 शाहजहांपुर - 2280

chat bot
आपका साथी