UP COVID-19 News: कोरोना के इलाज में सभी चिकित्सा पद्धतियां, 90% से अधिक होम आइसोलेट को दी गई मेडिकल किट

UP COVID-19 News Update सरकार का दावा 90 फीसद से अधिक होम आइसोलेट संक्रमितों को दी मेडिकल किट। आयुर्वेद होम्योपैथी और यूनानी विधि से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर सीएम का जोर। अप्रैल में सात लाख 23 हजार 190 लोगों को औषधियां दीं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 01:16 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 01:57 PM (IST)
UP COVID-19 News: कोरोना के इलाज में सभी चिकित्सा पद्धतियां, 90% से अधिक होम आइसोलेट को दी गई मेडिकल किट
UP COVID-19 News Update : सरकार का दावा, 90 फीसद से अधिक होम आइसोलेट संक्रमितों को दी मेडिकल किट।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। UP COVID-19 News Update: बहुत घातक हो चुके कोरोना संक्रमण के इलाज की चौतरफा घेराबंदी का प्रयास है। संक्रमितों के उपचार के लिए अब प्रदेश में सभी चिकित्सा पद्धतियों से इलाज तेज कर दिया गया है। सरकार का दावा है कि होम आइसोलेट 90 फीसद से अधिक मरीजों को आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा विधि की मेडिकल किट मुहैया करा दी गई हैं। 

तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण की रोकथाम और संक्रमितों के इलाज के लिए सरकार सभी प्रयास कर रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी चिकित्सा पद्धतियों का इस्तेमाल जीवनरक्षा के लिए करने को कहा है। उनका खास जोर रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बढ़ाने पर है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, संक्रमितों के इलाज के लिए एलोपैथ से लेकर आयुर्वेद, होम्योपैथ और यूनानी समेत सभी चिकित्सा पद्धतियों से होम आइसोलेट संक्रमितों को निश्शुल्क मेडिकल और आयुष किट दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आइसोलेट और क्वारंटाइन 90 फीसद से अधिक कोरोना संक्रमितों को मेडिकल किट दी गई है, जबकि आयुष विभाग की ओर से 13 अप्रैल से पांच मई तक यानी 23 दिन में आठ लाख 21 हजार 110 लोगों को आयुष किट दी गई है।

दावा है कि सीएम के निर्देश पर होम आइसोलेशन में रह रहे 90 फीसद से अधिक संक्रमितों को अभियान चलाकर मेडिकल किट दे दी गई है। 13 अप्रैल से पांच मई तक आठ लाख 21 हजार 110 लोगों को आयुष किट दी गई है। इसमें 58850 लोगों को आयुष किट, 37571 को आयुष काढ़ा, सात लाख सात हजार 127 लोगों को होम्योपैथी औषधि, 4372 लोगों को यूनानी किट और 5628 लोगों को यूनानी जोशांदा दी गई है। अपर मुख्य सचिव आयुष प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार होम आइसोलेशन में रहे लोगों को आयुष किट का वितरण निश्शुल्क किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने के तरीके भी बताए जा रहे हैं। 

अप्रैल में सात लाख 23 हजार 190 लोगों को औषधियां दीं: पिछले माह अप्रैल की बात करें तो आयुष विभाग की ओर से सात लाख 23 हजार 190 लोगों को औषधियां दी गई हैं। इसमें 91692 संक्रमितों को आयुर्वेदिक, 628300 संक्रमितों को होम्योपैथिक और 3198 संक्रमितों को यूनानी दवाइयां दी गई हैं। महज दो दिन यानी तीन और चार मई को 55579 संक्रमितों को दवा दी गई। इसमें 6848 आयुष किट, 7644 आयुष काढ़ा, 45904 होम्योपैथी औषधि, 959 यूनानी किट और 1820 यूनानी जोशांदा शामिल है।

chat bot
आपका साथी