यूपी के मुख्य सचिव का निर्देश, 14 मेडिकल कालेजों का निर्माण हर हाल में अक्टूबर 2022 तक पूरा करें

प्रदेश में निर्माणाधीन महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय 14 मेडिकल कालेजों वेलनेस सेंटर और आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा मुख्य सचिव आरके तिवारी ने की। प्रोजेक्ट मानीटरिंग ग्रुप की बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी की जाए।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 02:36 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 02:36 PM (IST)
यूपी के मुख्य सचिव का निर्देश, 14 मेडिकल कालेजों का निर्माण हर हाल में अक्टूबर 2022 तक पूरा करें
बैठक में मुख्य सचिव के सामने अधिकारियों ने 14 नए मेडिकल कालेजों के निर्माण से संबंधित रिपोर्ट पेश की।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में निर्माणाधीन महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, 14 मेडिकल कालेजों, वेलनेस सेंटर और आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा मंगलवार को मुख्य सचिव आरके तिवारी ने की। प्रोजेक्ट मानीटरिंग ग्रुप की बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी की जाए। हर 15 दिन में निर्माण कार्य की समीक्षा की जाए और हर हाल में समय पर कार्य पूरा किया जाए। वरिष्ठ अधिकारी मौका मुआयना कर इसकी रिपोर्ट तैयार करें। 

बैठक में मुख्य सचिव के सामने अधिकारियों ने 14 नए मेडिकल कालेजों के निर्माण से संबंधित रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि 13 जिले जिसमें बुलंदशहर, औरैय्या, सोनभद्र, ललितपुर, चंदौली, सुलतानपुर, गोंडा, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, कानपुर देहात, कौशांबी, बिजनौर व पीलीभीत में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। अमेठी में मेडिकल कालेज का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2022 तक इन सभी मेडिकल कालेजों का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। वहीं बीते सोमवार को जिन नौ मेडिकल कालेजों का लोकार्पण किया गया उनमें फैकल्टी के 459 पद स्वीकृत किए गए थे और अब तक 413 पदों पर भर्ती पूरी कर ली गई है।

शेष पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। प्रदेश में 15624 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाने हैं। अब तक 10077 का निर्माण पूरा कर लिया गया है। बाकी बचे 5547 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण मार्च 2022 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम में तेजी लाई जाए। अक्टूबर में 7.49 लाख कार्ड बनाए गए हैं और अब तक कुल 1.64 करोड़ कार्ड बनाए गए हैं। वहीं महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। आवश्यक धनराशि भी जारी की जा चुकी है। बैठक में अपर मुख्य सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन सुरेश चंद्रा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी