UP को मिले 25 और IAS अफसर, PCS के 1998 से 2000 बैच के अफसरों को मिला प्रमोशन; देखें- पूरी लिस्ट...

पीसीएस के 25 अफसर आइएएस में पदोन्नत कर दिये गए हैं। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है इनमें पीसीएस के 1998 बैच के चार 1999 बैच के 14 और 2000 बैच के सात अधिकारी शामिल हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 08:01 PM (IST)
UP को मिले 25 और IAS अफसर, PCS के 1998 से 2000 बैच के अफसरों को मिला प्रमोशन; देखें- पूरी लिस्ट...
पीसीएस के 25 अफसर आइएएस में पदोन्नत कर दिये गए हैं।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के 25 अफसर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) में पदोन्नत कर दिये गए हैं। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है, इनमें पीसीएस के 1998 बैच के चार, 1999 बैच के 14 और 2000 बैच के सात अधिकारी शामिल हैं। पांच अधिकारियों के लिफाफे बंद होने के कारण उनका प्रमोशन रुका है।

जिन अधिकारियों का आइएएस में प्रमोशन हुआ है, उनमें 1998 बैच के अशोक कुमार, महेंद्र प्रसाद, गौरव वर्मा व रजनीश चंद्र, 1999 बैच के मनोज कुमार राय, निधि श्रीवास्तव, खेमपाल सिंह, संजय चौहान, सुनील कुमार चौधरी, संतोष कुमार शर्मा, अरुण कुमार द्वितीय, श्याम बहादुर सिंह, पवन कुमार गंगवार, बृजेश कुमार, हरिकेश चौरसिया, महेंद्र सिंह, रवींद्र पाल सिंह व अनिल कुमार तथा 2000 बैच की वंदना त्रिपाठी, समीर, अर्चना गहरवार, कुमार विनीत, विशाल सिंह, धनंजय शुक्ला और कपिल सिहं शामिल हैं।

पीसीएस से आइएएस संवर्ग में प्रमोशन के लिए केंद्र सरकार ने चयन वर्ष 2020 के लिए 30 रिक्तियां अधिसूचित की थीं। इन रिक्तियों के सापेक्ष पीसीएस से आइएएस संवर्ग में इन अफसरों के प्रमोशन के लिए बीते 16 सितंबर को संघ लोक सेवा आयोग में सेलेक्शन कमेटी की बैठक में मुहर लगी थी।

chat bot
आपका साथी