UP Board Result 2021: रिजल्ट में समस्या है तो क्षेत्रीय कार्यालय को करें ईमेल, टेलीफोन नंबर भी जारी

UPMSP Released Helpline Number And Email यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2021 के परीक्षाफल को लेकर यदि कोई संशय है तो छात्र-छात्राएं घर बैठे ही संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को ईमेल भेज सकते हैं। प्रयागराज वाराणसी मेरठ बरेली और गोरखपुर में हेल्प डेस्क शुरू की गई।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 12:01 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:46 PM (IST)
UP Board Result 2021: रिजल्ट में समस्या है तो क्षेत्रीय कार्यालय को करें ईमेल, टेलीफोन नंबर भी जारी
यूपी बोर्ड ने प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर में हेल्प डेस्क शुरू की है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। UPMSP Released Helpline Number And Email: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2021 के परीक्षाफल को लेकर यदि कोई संशय है तो छात्र-छात्राएं घर बैठे ही संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को ईमेल भेज सकते हैं। प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर में हेल्प डेस्क शुरू की गई। प्रार्थनापत्र पर शिकायतकर्ता को पूरा विवरण देना होगा, ताकि उसकी समस्या का नियमानुसार निस्तारण हो सके। हेल्प डेस्क के दूरभाष नंबर भी जारी किए गए हैं, इन पर फोन करके प्रगति व शिकायत निस्तारण की जानकारी ली जा सकती है।

शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि 10वीं व 12वीं का परिणाम शनिवार को घोषित हो चुका है। छात्र-छात्राओं को रिजल्ट के संबंध में किसी तरह की समस्या है तो वे अपने जिले से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में ईमेल से प्रार्थनापत्र भेज सकते हैं। विद्यार्थियों को प्रार्थनापत्र में अपना नाम, कक्षा, अनुक्रमांक व जिले का नाम आदि विवरण देना होगा। हेल्प डेस्क उसका नियमानुसार निस्तारण करेगी। बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में भी हेल्प डेस्क खोली गई है। वहां भी शिकायत की जा सकती है। क्षेत्रीय कार्यालय हेल्प डेस्क को मिली शिकायतों व निस्तारण की सूचना हर दिन बोर्ड सचिव को भेजेंगे।

क्षेत्रीय कार्यालयवार हेल्प डेस्क

क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज : ई-मेल roprgresult2021helpdesk@gmail.com दूरभाष नंबर 0532-2423265 क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी : ई-मेल rovnsresult2021helpdesk@gmail.com दूरभाष नंबर 0542-2509990 क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ : ई-मेल romrtresult2021helpdesk@gmail.com दूरभाष नंबर 0121-2660742 क्षेत्रीय कार्यालय बरेली : ई-मेल roblyresult2021helpdesk@gmail.com दूरभाष नंबर 0581-2576494 क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर : ई-मेल rogkpresult2021helpdesk@gmail.com दूरभाष नंबर 0551-2205271 मुख्यालय प्रयागराज : ई-मेल mspresult2021helpdesk@gmail.com दूरभाष नंबर 0532-2622767

किस क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन कौन जिले

प्रयागराज कार्यालय : लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, झांसी, बांदा, महोबा, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर व प्रतापगढ़। वाराणसी कार्यालय : सुल्तानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर व सोनभद्र। मेरठ कार्यालय : आगरा, फीरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, एटा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली। बरेली कार्यालय : मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, संभल, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर व पीलीभीत गोरखपुर कार्यालय : बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया व कुशीनगर
chat bot
आपका साथी