UP Board Exam Helpline No: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए लखनऊ में 139 केंद्र प्रस्तावित, ये हेल्पलाइन नंबर दूर करेगा परीक्षार्थियों की समस्याएं

UP Board Exam 2021 Helpline No हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी। लखनऊ में 139 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 16 राजकीय 77 सहायता प्राप्त और 46 स्कूल प्राइवेट हैं। 30 जनवरी तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दर्ज करें आपत्ति।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 09:21 AM (IST)
UP Board Exam Helpline No: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए लखनऊ में 139 केंद्र प्रस्तावित, ये हेल्पलाइन नंबर दूर करेगा परीक्षार्थियों की समस्याएं
UP Board Exam 2020-21: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2020-21 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी कर दी। लखनऊ में 139 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 16 राजकीय, 77 सहायता प्राप्त और 46 स्कूल प्राइवेट हैं। इन पर 30 जनवरी तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए 112 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार कोविड गाइडलाइन के अनुसार, शारीरिक बनाए रखने के हिसाब से केंद्रों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है। इनमें भी सबसे राजकीय और एडेड की संख्या ज्यादा है। स्कूलों के वाट्सअप ग्रुप पर केंद्रों की सूची और छात्रों की शिफ्टिंग भेज दी गई है। किसी को आपत्ति है तो वह आनलाइन दर्ज कराते हुए उसकी हार्ड कापी डीआइओएस कार्यालय में जमा कर सकता है।

नेशनल इंटर कॉलेज को भी बनाया सेंटर: प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची में नेशनल इंटर कालेज को शामिल किया गया है। करीब तीन साल पहले प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने को लेकर एसटीएफ ने पूर्व प्रिंसिपल सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से इसे सेंटर नहीं बनाया जा रहा था। अब इसे शामिल किया गया है। चौक स्थित अग्रसेन इंटर कालेज भी केंद्र बना है। यह केंद्र पतली सी गली के अंदर है, जहां सचल दल का वाहन नहीं जा सकता। पिछले काफी वर्षों से इसे सेंटर नहीं बनाया जा रहा था। लेकिन इस बार प्रस्तावित किया गया है। यहां हाईस्कूल में 615 और इंटर में 1056 छात्र आवंटित किए गए हैं। सूची में माल व मलिहाबाद के साथ-साथ शहर के भी कुछ ऐसे स्कूलों को भी केंद्र बनाया गया है जो विवादों में रहे हैं।

इंटर के तीन विषयों की तैयारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी: अगर आप यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं वाले हैं। मुख्य विषयों जैसे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में कोई समस्या है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए 31 जनवरी को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय 'प्रयोग परामर्श' नाम से हेल्पलाइन शुरू करेगा। इन विषयों से जुड़े छात्र-छात्राएं मोबाइल नंबर 9415664679 पर दोपहर 12 से तीन बजे तक फोन करके अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। इसका शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह करेंगे। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डा. दिनेश कुमार ने बताया कि एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार इस बार भी प्रयोगात्मक परीक्षाएं होनी हैं। कोविड की वजह से कुछ बदलाव भी हुए हैं, जिनकी जानकारी भी छात्र-छात्राओं को दी जाएगी।  निर्धारित समय में हेल्पलाइन नंबर पर सवाल पूछे जा सकेंगे।

एक नजर में बोर्ड परीक्षा के आंकड़े : 

हाईस्कूल में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी : 54,820 

छात्र : 28,349, छात्राएं: 26,471

इंटर में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी : 50,580

छात्र : 26,051, छात्राएं : 24,529

(नोट : इसमें प्राइवेट तौर पर हाईस्कूल के 466 और इंटर में 1646 परीक्षार्थी भी इसमें शामिल हैं)

ये हैं प्रस्तावित यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र

बाबा ठाकुरदास इंटर कालेज, सेंटीनियल इंटर कालेज, राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कालेज, गांधी विद्यालय इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज निशातगंज, राजकीय यूपी सैनिक इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज, जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज, काशीश्वर इंटर कालेज, कुम्हरावां इंटर कालेज, महात्मा गांधी इंटर कालेज मलिहाबाद, प्रगति आश्रम इंटर कालेज, सत्य नारायण तिवारी इंटर कालेज, शिवनंदन इंटर कालेज, सुन्नी इंटर कालेज, स्वतंत्र इंटर कालेज, आरबीएमएल इंटर कालेज, रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल, राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कालेज, टेक्निकल इंटरमीडिएट कालेज, दयानंद गर्ल्‍सइंटर कालेज, राजकीय गर्ल्‍सइंटर कालेज शाहमीना रोड, कस्तूरबा कन्या इंटर कालेज सआदतगंज, गुरुनानक विद्यालय गर्ल्‍सइंटर कालेज, स्वतंत्र गर्ल्‍सइंटर कालेज, अग्रसेन इंटर कालेज, अमीनाबाद इंटर कालेज, अमीरूद्दौला इस्लामिया इंटर कालेज, ब्वायज एंग्लो बंगाली इंटर कालेज, बख्शी का तालाब इंटर कालेज, बप्पा श्रीनारायण वोकेशनल इंटर कालेज, काल्विन तालुकेदार्स कालेज, डीएवी इंटर कालेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कालेज, राजकीय जुबिली इंटर कालेज, गोपी नाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी गर्ल्‍सइंटर कालेज, गिरधारी सिंह इंटर कालेज, हरिचंद इंटर कालेज, इंडस्ट्रियल इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज आलमबाग, कालीचरण इंटर कालेज, बीटीएस इंटर कालेज, खालसा इंटर कालेज, लखनऊ मांटेसरी इंटर कालेज, लाला राम स्वरूप शिक्षण संस्थान इंटर कालेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज, एमकेएसडी इंटर कालेज निशातगंज, एमडी शुक्ला इंटर कालेज, बीएन लाल वोकेशनल इंटर कालेज, नेशनल इंटर कालेज, नवजीवन इंटर कालेज, क्वींस एंग्लो संस्कृत इंटर कालेज, आरपीटी इंटर कालेज, रामाधीन सिंह इंटर कालेज, विद्यांत हिन्दू इंटर कालेज, बिशन नारायण इंटर कालेज, शिया इंटरमीडिएट कालेज, राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कालेज, जय नारायण इंटर कालेज, जेपी साहू इंटर कालेज, गुरु गोविंद सिंह स्पोट्र्स कालेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज, भारतीय बालिका विद्यालय इंटर कालेज, राजकीय गर्ल्‍सइंटर कालेज श्रंगार नगर, हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्‍सइंटर कालेज, एपी सेन मेमोरियल गर्ल्‍सइंटर कालेज, जनता गर्ल्‍सइंटर कालेज आलमबाग, करामत मुस्लिम गर्ल्‍सइंटर कालेज, खुन खुन जी गर्ल्‍सइंटर कालेज, कृष्णा देवी गर्ल्‍सइंटर कालेज, लाल बाग गर्ल्‍सइंटर कालेज, मोती लाल नेहरू मेमोरियल गर्ल्‍सइंटर कालेज, म्यून्सिपल गर्ल्‍सइंटर कालेज, महिला महाविद्यालय इंटर कालेज, नवयुग कन्या इंटर कालेज, नारी शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, गुरुनानक गर्ल्‍सइंटर कालेज बांसमंडी, तालीम गाहे निस्वां इंटर कालेज, यशोदा रस्तोगी गर्ल्‍सइंटर कालेज, संस्कृत पाठशाला कन्या इंटर कालेज, आरएन जायसवाल इंटर कालेज, मानक नगर रेलवे इंटर कालेज, आरडीकेपी इंटर कालेज, स्वामी योगानंद बालिका इंटर कालेज, सिंधी विद्यालय गर्ल्‍सइंटर कालेज,  त्रिलोकी सिंह इंटर कालेज, राजकीय गर्ल्‍सइंटर कालेज इंदिरा नगर, एलजीपीवी बालिका इंटर कालेज, हीरा लाल यादव गर्ल्‍सइंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज विकास नगर, बाल गाइड इंटर कालेज गोसाईगंज, बाल निकुंज इंटर कालेज, एस चंद्रा कान्वेंंट इंटर कालेज, विस्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज गोमती नगर, अल्माइटी मांटेसरी कालेज, राष्ट्र भारती पब्लिक इंटर कालेज, एसएसजेडी इंटर कालेज, श्री पटेल आदर्श हायर सेकेंड्री स्कूल, वीरांगना ऊदा देवी राजकीय गर्ल्‍सइंटर कालेज, कुंवर आसिफ अली इंटर कालेज, राजकीय गर्ल्‍सइंटर कालेज सरोसा भरोसा, सूर्योदय पब्लिक इंटर कालेज, लखनऊ कान्वेंंट पब्लिक इंटर कालेज, आरडी मेमोरियल इंटर कालेज, एसएमएसएस इंटर कालेज, लाला बजरंगी लाल साहू इंटर कालेज, सीपीएल पब्लिक इंटर कालेज, एएलवाइ मैनपुरिया इंटर कालेज, श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, डा. श्याम सिंह पब्लिक इंटर कालेज, सीएमएचएसएस चौधराना मलिहाबाद, मां श्री विंध्यवासिनी इंटर कालेज, एसपी सिंह इंटर कालेज, श्री गोविंद एसएस इंटर कालेज, एनकेएम पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल, एनडब्ल्यूपी इंटर कालेज चिनहट, मालती नारायण इंटर कालेज, श्री दुर्गा मां बाल गोविंद इंटर कालेज, मातेश्वरी विद्या इंटर कालेज, डॉ. बीआर अंबेडकर इंटर कालेज, जीएचएस कुरौनी, ब्राइटर कैरियर स्कूल मल्ल्हपुर, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, चंद्रशेखर आजाद पब्लिक इंटर कालेज, कृष्णा पब्लिक इंटर कालेज, भगवान देई शिवराम इंटर कालेज, बीआर मांटेसरी इंटर कालेज, एसएस पब्लिक स्कूल, एलएन एकेडमी इंटर कालेज, बिमला इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, एसीडी पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल, महाबली मेमोरियल इंटर कालेज, डॉ. मुरली लाल मेमोरियल इंटर कालेज, तालुकेदार शिक्षा निकेतन इंटर कालेज,  हीरा लाल यादव पब्लिक स्कूल, आरएस पब्लिक स्कूल आफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग अमेठी, राजकीय गर्ल्‍सइंटर कालेज छोटी जुबली, पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज।    

chat bot
आपका साथी