UP Board Result 2019 आज घोषित होगा, बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार बेहतर परिणाम की उम्मीद

UP Board Result 2019 का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को आज राहत मिलेगी। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव दोपहर 12.30 बजे परीक्षा परिणामों का एलान करेंगी।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 12:10 PM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 07:42 AM (IST)
UP Board Result 2019 आज घोषित होगा, बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार बेहतर परिणाम की उम्मीद
UP Board Result 2019 आज घोषित होगा, बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार बेहतर परिणाम की उम्मीद

लखनऊ, जेएनएन। UP Board Result 2019. नया पाठ्यक्रम तथा नई परीक्षा प्रणाली के तहत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को आज राहत मिलेगी। प्रयागराज मुख्यालय पर प्रभारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय व बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव दोपहर 12.30 बजे परिणाम घोषित करेंगे। बोर्ड में रिजल्ट घोषित करने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस वर्ष 51,54,041 परीक्षार्थियों का परिणाम आना है।

दोनों रिजल्ट यानी हाईस्कूल तथा इंटर के परिणाम भी इस बार भी एक साथ जारी होंगे। रिजल्ट जारी होने पर छात्र उत्तर प्रदेश बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख पाएंगे। छात्रों को कल अपने यूपी बोर्ड परिणाम देखने के लिए अपने परीक्षा रोल नंबर की आवश्यकता होगी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के लिए 58,06,922 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें हाईस्कूल के लिए 31,79,347 व इंटर के लिए 26,27,575 परीक्षार्थी थे। परीक्षा के दौरान 6,52,881 परीक्षार्थियों ने इम्तिहान छोड़ दिया था। ऐसे में 51,54,041 परीक्षार्थियों की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हैं। परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू होकर दो मार्च तक चली थीं।

सबसे अहम बात यह कि इस बार की परीक्षा नए पाठ्यक्रम व बदली परीक्षा प्रणाली के तहत हुई है। परीक्षार्थी व अभिभावक बेहतर रिजल्ट को लेकर आशान्वित हैं। अब बोर्ड कल इसका पटाक्षेप करेगा। परिणाम जारी होने के मौके पर प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, गोरखपुर, मेरठ क्षेत्रीय कार्यालयों के अफसर व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। बीते वर्ष रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी हुआ था।

UP Board Result 2019 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक अपना रिजल्ट चेक करने के लिए up10.jagranjosh.com (10वीं के लिए) या up12.jagranjosh.com (12वीं के लिए) पर जाएं। अपना रोल नंबर या प्रवेश पत्र नंबर सहित अन्य ब्यौरा डालकर सबमिट पर क्लिक करें आपका यूपी बोर्ट रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा स्क्रीन पर दिख रहे रिजल्ट से अपनी सभी जानकारियां चेक कर लें इसके बाद आप इस रिजल्ट को पीडीएफ फॉरमेट में डाउनलोड कर लें अथवा इसका प्रिंटआउट ले लें

UP Board रिजल्ट इन वेबसाइट्स से चेक कर पाएंगे 

-upmsp.edu.in

-upmspresults.up.nic.in 

-upresults.nic.in

-results.gov.in

UP Board 10th, 12th Result एसएमएस से चेक कर पाएंगे 

10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको लिखना होगा-

UP10 रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें।

12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको लिखना होगा-

UP12 रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें।

ध्यान रहे कि आपको SMS रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा।

2018 में बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम की घोषणा 29 अप्रैल को हुई थी। परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड मुख्यालय पर 12.30 बजे सभापति विनय कुमार पांडेय एवं सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से की जाएगी। यूपी बोर्ड की ओर से पहली बार इंटरमीडिएट में एकल प्रश्नपत्र के आधार पर हुई परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। उम्मीद है कि चुनाव के दौरान घोषित हो रहे परीक्षा परिणाम में नए पैटर्न में परीक्षार्थियों पर अंक बरसेंगे।

chat bot
आपका साथी