यूपी विधानसभा सत्र आज, अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बैठक में सभी दलों के नेताओं से मांगा सहयोग

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को होने वाले विधानसभा सत्र के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में हुई सदन की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस एक दिवसीय सत्र के कार्यक्रम पर मुहर लगी।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:10 AM (IST)
यूपी विधानसभा सत्र आज, अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बैठक में सभी दलों के नेताओं से मांगा सहयोग
विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में हुई सदन की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को होने वाले विधानसभा सत्र के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। रविवार को विधान भवन में विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में हुई सदन की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस एक दिवसीय सत्र के कार्यक्रम पर मुहर लगी। विधान सभा अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि सदन की कार्यवाही को सुगमतापूर्वक चलाया जा सकेगा। सदन में सारगर्भित और गुणवत्तापूर्ण चर्चा के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष का निवार्चन स्वीकार हुआ है। उपाध्यक्ष पद के लिए नितिन अग्रवाल और नरेंद्र सिंह वर्मा ने अपना नामांकन कराया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह 11 बजे सदन में सूचनाएं ली जाएंगी। इसके बाद उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। बैठक में नियम-301 व नियम-51 की सूचनाएं ली जाएंगी। नियम-301 के तहत सदस्य अविलंबनीय लोक महत्व के विषय पर सदन का ध्यान आकृष्ट कर सकते हैं। वहीं नियम-51 के तहत वे ऐसा विषय उठा सकते हैं जो औचित्य प्रश्न न हो।

विधान सभा सत्र के मद्देनजर सुरक्षा समिति की बैठक भी हुई जिसमें सदस्यों के लिए निर्बाध आवागमन, सुरक्षा, उपचार आदि व्यवस्था कराये जाने पर विचार किया गया। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सपा से नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी व राकेश प्रताप सिंह, बसपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, कांग्रेस दल की नेता आराधना मिश्रा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कैलाशनाथ सोनकर, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, राज्यमंत्री गुलाब देवी प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप कुमार दुबे, प्रमुख सचिव संसदीय कार्य, जेपी सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी