दुबई में इंटरनेशनल कॉल सेंटर अवार्ड में यूपी 112 को आपात सेवा के लिए पुलिस श्रेणी में मिला तीसरा स्थान

पुलिस श्रेणी में विशेषज्ञों ने 20 संस्थाओं को मूल्यांकन के बाद अंतिम रूप से चयनित किया था जिसमें यूपी 112 को तीसरा स्थान हासिल किया।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:32 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 09:43 PM (IST)
दुबई में इंटरनेशनल कॉल सेंटर अवार्ड में यूपी 112 को आपात सेवा के लिए पुलिस श्रेणी में मिला तीसरा स्थान
दुबई में इंटरनेशनल कॉल सेंटर अवार्ड में यूपी 112 को आपात सेवा के लिए पुलिस श्रेणी में मिला तीसरा स्थान

लखनऊ, जेएनएन। यूपी 112 अपने कुछ दिनों के कार्यकाल में ही विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुआ है। दुबई सरकार और दुबई पुलिस द्वारा पहली बार आयोजित 'इंटरनेशनल कॉल सेंटर अवार्ड' समारोह में यूपी 112 को आपात सेवा की पुलिस श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस श्रेणी में पहला स्थान सिंगापुर पुलिस व दूसरा स्थान शारजाह पुलिस को हासिल हुआ। दुबई पुलिस के ब्रिगेडियर जनरल डॉ.अब्दुल्ला रहमान यूसुफ बिन सुलतान ने पुरस्कारों का वितरण किया।

एडीजी यूपी 112 मुख्यालय असीम अरुण ने बताया कि पुलिस श्रेणी में विश्व भर से 500 से अधिक पुलिस संस्थाओं ने भागीदारी की। इनमें प्रमुख रूप से अमेरिका का डॉयल 911, आस्ट्रेलिया का 102 व यूरोप का 112 समेत अन्य श्रेष्ठ पुलिस आपात सेवाओं ने प्रतिभाग किया। विशेषज्ञों ने 20 संस्थाओं को मूल्यांकन के बाद अंतिम रूप से चयनित किया था, जिसमें यूपी 112 को तीसरा स्थान हासिल हुआ।

उत्तर प्रदेश में यूपी 112 की प्रकिया शुरू करने के बाद वैज्ञानिक आधार पर गश्त, हर कॉल पर पूरी कानूनी कार्रवाई व नागरिकों के पंजीकरण जैसे बड़े परिवर्तन किए गए हैं। पुरस्कार हासिल करने में इन सेवाओं का अहम योगदान रहा। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि यह पुरस्कार यूपी पुलिस को नागरिक सुविधाओं में और सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करता है। हम आधुनिक तकनीक व परिष्कृत प्रकिया के जरिये कानून का राज स्थापित करने के लिए और प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी