UP में 12 IAS अधिकारियों के तबादले, छह जिलों में नए डीएम व तीन में सीडीओ तैनात; देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट

विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग डा. चंद्रभूषण को हमीरपुर डीएम अमेठी अरुण कुमार को मऊ विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग शेषमणि पांडेय को अमेठी डीएम रामपुर महेंद्र बहादुर सिंह को लखीमपुर खीरी और विशेष सचिव सिंचाई अविनाश कृष्ण सिंह को मैनपुरी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:49 PM (IST)
UP में 12 IAS अधिकारियों के तबादले, छह जिलों में नए डीएम व तीन में सीडीओ तैनात; देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट
उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। छह जिलों में नए जिलाधिकारी (डीएम) तैनात किये गए हैं, जबकि तीन जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को भेजा गया है। अपर निदेशक सूडा आलोक सिंह को ललितपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग डा. चंद्रभूषण को हमीरपुर, डीएम अमेठी अरुण कुमार को मऊ, विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग शेषमणि पांडेय को अमेठी, डीएम रामपुर महेंद्र बहादुर सिंह को लखीमपुर खीरी और विशेष सचिव सिंचाई अविनाश कृष्ण सिंह को मैनपुरी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

आइएएस अधिकारियों की जारी तबादला लिस्ट के अनुसार अपर निदेशक सूडा आलोक सिंह को ललितपुर का जिलाधिकारी तैनात किया गया है। विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग डा. चंद्रभूषण को हमीरपुर, डीएम अमेठी अरुण कुमार को मऊ, विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग शेषमणि पांडेय को अमेठी, डीएम रामपुर महेंद्र बहादुर सिंह को लखीमपुर खीरी और विशेष सचिव सिंचाई अविनाश कृष्ण सिंह को मैनपुरी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

इसी प्रकार सीडीओ रायबरेली ईशा प्रिया को सीडीओ प्रतापगढ़ के पद पर भेजा गया है। सीडीओ प्रतापगढ़ रहे प्रभास कुमार अब रायबरेली में यह जिम्मेदारी संभालेंगे। मैनपुरी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे ऋषिराज को बदायूं का प्रभारी सीडीओ बनाया गया है। सीडीओ बदायूं रहीं निशा को बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर तैनाती दी गई है।

chat bot
आपका साथी