लखनऊ व‍िश्‍वव‍िद्यालय में शुरू हुईं यूजी व पीजी की तृतीय सेमेस्टर परीक्षाएं, जानिए पूरा शेड्यूल

पहले दिन बीए आनर्स मास्टर आफ पब्लिक हेल्थ (सीएम) मास्टर ऑफ सोशल वर्क मास्टर आफ पापुलेशन स्टडीज एमए क्रिमिनोलॉजी (सीसीजेए) की परीक्षाएं हुईं जिनमें 210 विद्यार्थी उपस्थित हुए। विश्वविद्यालय में मिड टर्म सेमेस्टर परीक्षाओं का समय सुबह नौ से 10 बजे तक तय किया गया है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 01:19 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 01:19 PM (IST)
लखनऊ व‍िश्‍वव‍िद्यालय में शुरू हुईं यूजी व पीजी की तृतीय सेमेस्टर परीक्षाएं, जानिए पूरा शेड्यूल
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक तृतीय सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षाएं शुरू हो गईं।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार से स्नातक, परास्नातक तृतीय सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षाएं शुरू हो गईं। इन परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी विभागों को दी गई है। पहले दिन बीए आनर्स, मास्टर आफ पब्लिक हेल्थ (सीएम), मास्टर ऑफ सोशल वर्क, मास्टर आफ पापुलेशन स्टडीज, एमए क्रिमिनोलॉजी (सीसीजेए) की परीक्षाएं हुईं, जिनमें 210 विद्यार्थी उपस्थित हुए।

विश्वविद्यालय में मिड टर्म सेमेस्टर परीक्षाओं का समय सुबह नौ से 10 बजे तक तय किया गया है। ऐसे में परीक्षार्थी संबंधित विभाग में सुबह साढ़े आठ बजे से ही पहुंचने लगे। सुबह बीए आनर्स तृतीय वर्ष में सोशल प्रॉब्लम इन इंडिया, पांचवें सेमेस्टर में सोशल वेलफेयर एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर आफ पब्लिक हेल्थ (सीएम) तृतीय सेमेस्टर, एमएसडब्ल्यू तृतीय सेमेस्टर में सोशल वर्क : इमर्जिंग इशूज एंड रिसेंट ट्रेंड्स, मास्टर ऑफ पापुलेशन स्टडीज-तृतीय सेमेस्टर में पापुलेशन एंड इन्वायरमेंट, एमए क्रिमिनिलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन तृतीय सेमेस्टर में विक्टिमोलॉजी एंड विक्टम असिस्टेंट विषय की परीक्षा थी। सोशल वर्क विभाग के हेड प्रो. अनूप कुमार भारतीय ने बताया कि परीक्षा शांति से सम्पन्न हो गई। 210 विद्यार्थी उपस्थित हुए। परीक्षा का समय एक घंटे था।

आगे इन विषयों की होनी हैं परीक्षाएं : बीए आनर्स तीसरा सेमेस्टर : 30 नवंबर इंटरनेशनल सोशल वर्क, एक दिसंबर को जी.फिलॉसफी फॉर सोशल वर्कस, दो दिसंबर को सोशल मूवमेंट एंड सोशल डेवलपमेंट। परीक्षा का समय सुबह 9 से 10 बजे तक।

बीए आनर्स पांचवे सेमेस्टर : 30 नवंबर- सोशल वर्क रिसर्च एंड स्टैटिस्टिक्स, एक दिसंबर-सोशल एक्शन, दो दिसंबर-कम्यूनिटी प्रैक्टिसिपेशन एंड फील्ड विजिट एक्सपोजर विजिट।

मास्टर आफ पब्लिक हेल्थ (सीएम) तृतीय सेमेस्टर : 30 नवंबर-डेमोग्राफी, फैमिली वेलफेयर एंड फैमिली प्लानिंग, एथिकल एंड लीगल इश्यूज इन पब्लिक हेल्थ, एक दिसंबर-स्कूल अर्बन एंड ऑक्यूपेशनल हेल्थ, ह्यूमन बिहेवियर हेल्थ, हैप्पीनेस एंड वेलनेस, दो दिसंबर-ह्यूमन एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय की परीक्षा होगी।

एमएसडब्लू तृतीय सेमेस्टर : 30 नवंबर लेबर वेलफेयर, इंडस्ट्रियल रिहैबिलिटेशन एंड ट्रेड यूनिज्म, मेडिकल सोशल वर्क एंड एथिक्स, सोशल वर्क इंटरवेंशन विथ फैमिली चाइल्ड, रूरल अर्बन एंड ट्राइबल कम्युनिटी, एक दिसंबर को ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, हेल्थ डिजीज एंड हेल्थ केयर, सोशल वर्क इंटरवेंशन विथ वूमेन, पर्सपेक्टिव ऑन रूरल कम्युनिटी डेवलपमेंट, दो दिसंबर प्रोग्राम मीडिया एंड एम आई एल, पब्लिक लीगल एजुकेशन। परीक्षा का समय सुबह 9 से 10 बजे।

मास्टर ऑफ पापुलेशन स्टडीज-तृतीय सेमेस्टर : 30 नवंबर-स्टेटिस्टिक्स एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन, एक दिसंबर-वायलेंस अगेंस्ट वूमेन इन इंडिया, अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग इन इंडिया, डिजास्टर मैनेजमेंट, दो दिसंबर-हेल्थ, हाइजीन एंड सैनिटेशन। परीक्षा का समय सुबह 9 से 10 बजे।

एमएसीसीजेए-तृतीय सेमेस्टर : 30 नवंबर-क्रिमिनल साइकोलॉजी, ह्यूमन राइट : इवैल्यूएशन कॉन्सेप्ट एंड कंर्सन, एक दिसंबर-फॉरेंसिक साइकोलॉजी, विक्टिमाइजेशन ऑफ व्यूनेरेबल ग्रुप्स। परीक्षा का समय सुबह 9 से 10 बजे।

chat bot
आपका साथी