लखनऊ से बाराबंकी में देवा मेला जा रही ट्रैक्टर-ट्राली बस से भिड़ी, दो की मौत-15 घायल

हादसा देवा कस्बे से एक किलोमीटर पहले छपरा इंटर कालेज के पास हुआ। हादसे में घायल लखनऊ के थाना निगोहा के मस्तीपुर मजरे टिकरा के 30 वर्षीय दयालू उर्फ दयानंद पुत्र महेश व 50 वर्षीय सुभाष को जिला चिकित्सालय में मृत घोषित कर दिया गया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:24 PM (IST)
लखनऊ से बाराबंकी में देवा मेला जा रही ट्रैक्टर-ट्राली बस से भिड़ी, दो की मौत-15 घायल
लखनऊ के नगराम व निगोहा थाना इलाके के हैं मृतक व घायल।

बाराबंकी, संवाद सूत्र। देवा में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैय्यद कुर्बान अली शाह के चल रहे उर्स में शामिल होने जा रहे जायरीन की ट्रैक्टर-ट्राली सोमवार को देर शाम बस से भिड़ गई। इसमें ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार करीब दो दर्जन लोगों में से दो की मौत हो गई। 12 घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय व तीन का देवा सीएचसी में चल रहा है। अन्य को भी हल्की चोटें आईं। ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हाे गया। मृतक व घायल लखनऊ के नगराम व निगोहा थाना इलाके रहने वाले हैं। बस देवरिया जिले की बताई जाती है, जोकि देवा से लौट रही थी।

हादसा देवा कस्बे से एक किलोमीटर पहले छपरा इंटर कालेज के पास हुआ। हादसे में घायल लखनऊ के थाना निगोहा के मस्तीपुर मजरे टिकरा के 30 वर्षीय दयालू उर्फ दयानंद पुत्र महेश व 50 वर्षीय सुभाष को जिला चिकित्सालय में मृत घोषित कर दिया गया। दयालू की मां 60 वर्षीय लालमती, ट्रैक्टर-ट्राली मालिक नगराम थाने के ग्राम समेसी के ननकऊ उनकी पत्नी नूरजहां, पुत्री कम्मो, समेसी की ही नसीमुन व उसका सात वर्षीय पुत्र सुएब, 35 वर्षीय शोभावती, 17 वर्षीय रुपेश, तीन वर्षीय सिफान पुत्र शकील, 10 वर्षीय अरबान पुत्र गुलफाम, बहरौली गांव की 40 वर्षीय नाजिया बानो पत्नी गुफरान व उसकी पुत्री मुस्कान, मंझूपुर के 45 वर्षीय विंद्रा, नगराम थाने के ग्राम गोरा खुर्द के दिनेश कुमार को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।

घायल नूरजहां ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली देवा पहुंचने वाली थी। सभी लोग खुश थे। इसी बीच बस अचानक उल्टी साइड में आकर ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। जिला चिकित्सालय में घायलाें के पहुंचने पर अफरातफरी का माहौल रहा।

chat bot
आपका साथी