लखनऊ में सरिया में दो सौ रुपये क्विंटल का और उछाल, पहुंची 5,600 रुपये क्विंटल

लखनऊ मौरंग 52 रुपये घनफीट तो बालू घटकर 16 से 18 रुपये तक पहुंची। अब सरिया 5600 रुपये क्विंटल पहुंच गई है। वहीं बालू मौरंग व गिट्टी के दामों में अंतर आया है। मौजूदा दौर में बालू 25 मौरंग 50 और गिट्टी प्रति घनफीट 54 रुपये में है।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:42 AM (IST)
लखनऊ में सरिया में दो सौ रुपये क्विंटल का और उछाल, पहुंची 5,600 रुपये क्विंटल
लखनऊ: मौरंग 52 रुपये घनफीट तो बालू घटकर 16 से 18 रुपये तक पहुंची। (प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ, जेएनएन। तीन महीने पहले आसमान छू रही भवन सामग्री की कीमतों में आंशिक कमी तो आई, लेकिन सरिया की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। बीते माह छह सौ रुपये क्विंटल की उछाल के बाद अब इसमें दौ सौ रुपये क्विंटल की और तेजी आई है। अब सरिया 5600 रुपये क्विंटल पहुंच गई है। वहीं बालू, मौरंग व गिट्टी के दामों में अंतर आया है। मौजूदा दौर में बालू 25, मौरंग 50 और गिट्टी प्रति घनफीट 54 रुपये में है।

वस्तु-  कीमत प्रति क्विंटल में  पहले  -अब

सरिया-5,400- 5,600

भवन सामग्री प्रति ट्रक एक हजार घनफीट -मौजूदा दर रुपये में बालू-25,000 मौरंग-50,000  गिट्टी-54,000

प्रति घनफीट रुपये में 

बालू-25 मौरंग-50 गिट्टी-54

क्या कहते हैं अधिकारी : उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता के मुताबिक, सरिया की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी बनी हुई है। दो सौ रुपये प्रति क्विंटल की और तेजी आई है। इससे आशियाना बना रहे लोगों के समक्ष समस्या आनी स्वाभाविक हैं। हालांकि खदानों के खुलने के बाद मौरंग और बालू की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है। इसे राहत कहा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी