राखी बंधवाने जा रहे दो भाई नहर में डूबे, बाइक का संतुलन बिगड़ने पर पुल से गिरे

हरदोई में शारदा नहर के पास बाइक नहर में गिरी बाइक पर सवार दो युवक नहर में डूबे।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 03:28 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:50 PM (IST)
राखी बंधवाने जा रहे दो भाई नहर में डूबे, बाइक का संतुलन बिगड़ने पर पुल से गिरे
राखी बंधवाने जा रहे दो भाई नहर में डूबे, बाइक का संतुलन बिगड़ने पर पुल से गिरे

हरदोई, जेएनएन। जिले में शारदा नहर के टूटे पुल पर पड़े बिजली के खंभे से अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिर गई। बाइक पर सवार दो भाई नहर में डूब गए। स्थानी लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद से राहत और बचाव कार्य चल रहा है, लेकिन अभी तक दोनों को ढूंढा नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि दोनों भाई रक्षाबंधन पर अपनी बहनों से राखी बंधवाने जा रहे थे। 

यह है मामला 

सुरसा थाना क्षेत्र के सुजौरा निवासी चन्द्रपाल (16) अपने चचेरे भाई सौरभ (9) पुत्र धरमगज और उनके मामा संदीप पुत्र प्रेमचन्द निवासी पुरौली थाना माधौगंज बाइक से बेरउरी अपने मामा के यहां बहन से राखी बंधवाने जा रहे थे। ऐचामऊ गांव के पास नहर के टूटे पुल पर पड़े बिजली के पोल से पार कर रहे थे। उसी समय सन्तुलन बिगड़ने से बाइक सहित नहर में जा गिरे। संदीप तैरना जानता था बचकर निकल आया, लेकिन चन्द्र पाल व सौरभ डूब गए। आसपास के ग्रामीण जमा हो गए और उनकी तलाश शुरू की गई। पुलिस भी पहुंची लेकिन नहर के पानी का तेज बहाव होने के कारण उनका कुछ पता नहीं चल सका।

chat bot
आपका साथी