बहराइच में दारोगा एवं सिपाही बनकर वसूली करने वाले दो गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

बहराइच मास्क न लगाने वालों से कर रहे थे वसूली। पकड़े गए आरोपितों के पास से कार वायरलेस सेट वर्दी नेम प्लेट व कई अन्य सामान बरामद।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 04:09 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 04:09 PM (IST)
बहराइच में दारोगा एवं सिपाही बनकर वसूली करने वाले दो गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
बहराइच में दारोगा एवं सिपाही बनकर वसूली करने वाले दो गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

बहराइच, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के बहराइच में गुरुवार देर रात दारोगा बनकर वसूली करने वाले दो युवकों को खुटेहना चौकी प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से कार, वायरलेस सेट, वर्दी, नेम प्लेट व कई अन्य सामान बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया। 

मामला पयागपुर थाना क्षेत्र का है। खुटेहना चौकी प्रभारी शशिकुमार राणा ने बताया कि खुटेहना से हुजूरपुर जाने वाली सड़क पर मोहनपुर गांव के पास कुछ लोग पुलिस की वर्दी में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ वे मौके पर पहुंचे। इस दौरान कार सवार एक युवक दारोगा की वर्दी पहनकर कार में बैठा था, जबकि दूसरा लोगों को रोककर वाहन चेकिंग के नाम पर रौब गालिब कर रहा था। पूछताछ करने पर फर्जी दारोगा ने चौकी इंचार्ज पर भी रौब गालिब करने का प्रयास किया, लेकिन पूछताछ के दौरान दोनों की पोल खुल गई। पुलिस के शिकंजे में फंसता देख युवक कार छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। उनकी पहचान प्रवीण मिश्र पुत्र मेवाराम निवासी शोभापुरवा रायपुर राजा मकान नंबर 608 देहात कोतवाली व श्याम पांडेय निवासी फरदा सुमेरपुर थाना पयागपुर के रूप में हुई। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया।

chat bot
आपका साथी