लखनऊ में टिकट के विवाद में TTE ने चलती ट्रेन से यात्री को फेंका, मौके पर मौत; आरोपित गिरफ्तार

सिकंदराबाद-गोरखपुर स्पेशल की बोगी डी-3 से जीजा के साथ घर जा रहा था मृतक। टिकट का विवाद ऐसा बढ़ा कि टीटीई ने चलती ट्रेन में यात्री को मारी लात चलती ट्रेन से बाहर गिरा युवक मौत। गुस्साए यात्रियों ने टीटीई को पकड़ कर पीटा जीआरपी को सौंपा।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:45 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 12:22 PM (IST)
लखनऊ में टिकट के विवाद में TTE ने चलती ट्रेन से यात्री को फेंका, मौके पर मौत; आरोपित गिरफ्तार
टिकट का विवाद ऐसा बढ़ा कि टीटीई ने यात्री को मारी लात, चलती ट्रेन से बाहर गिरा, मौत।

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी लखनऊ से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रेन में टिकट बनाने को लेकर यात्री और टीटीई में झड़प हो गई। आरोप है कि टीटीई ने चलती ट्रेन में यात्री को ऐसी लात मारी कि खुले गेट से यात्री बाहर गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। नाराज यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका और आरोपी टीटीई की पिटाई कर दी। टीटीई को पुलिस अस्पताल ले गई। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद टीटीई को जीआरपी चारबाग के हवाले कर दिया गया। जहां से आरोपी टीटीई को जेल भेज दिया गया।

दरअसल, गोरखपुर के चौरी-चौरा निवासी गोविंद 13 मई को देवरिया के रहने वाले अपने साले वसंत (26) के साथ सिकंदराबाद से घर को निकला। ट्रेन 02590 सिकंदराबाद-गोरखपुर स्पेशल की बोगी डी-3 में गोविंद का रिजर्वेशन था। बोगी में वसंत का चचेरा भाई तारकेश्वर भी सफर कर रहा था। ट्रेन शनिवार को बादशाह नगर पहुंची। बोगी में संत कबीर नगर निवासी टीटीई जय नारायण यादव और उनका एक साथी टीटीई भी टिकट चेकिंग कर रहे थे। इस बीच वसंत के टिकट को लेकर टीटीई जय नारायण यादव का उनसे विवाद हो गया। रुपयों को लेकर हुआ विवाद झड़प में बदल गया। इस बीच ट्रेन बादशाहनगर से भी चल पड़ी थी। अपने एक साथी के साथ टीटीई जय नारायण यादव ने वसंत को लात मार दिया। जिससे असंतुलित होकर वसंत ट्रेन के बाहर जा गिरा। मौके पर ही वसंत की मौत हो गई। 

वहीं, गुस्साए यात्रियों ने टीटीई जय नारायण यादव की पिटाई कर दी। जबकि उसका साथी टीटीई भाग निकला। यात्रियों ने 112 नंबर डायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी टीटीई का प्राथमिक उपचार कराया। इस बीच जीआरपी भी पहुंच गई। मृतक के जीजा गोविंद की ओर से जीआरपी थाना पर मामला दर्ज कराया गया। वहीं, जीआरपी ने आरोपी टीटीई को जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी