मिस्टर जॉनी जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में मोक्ष को तिहरा खिताब

गोमती नगर के विजयंतखंड मिनी स्टेडियम में पुरुष एकल, पुरुष युगल और बालक अंडर-17 एकल के रोमांचक फाइनल मुकाबलों में दर्ज की जीत।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 10:19 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 10:19 AM (IST)
मिस्टर जॉनी जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में मोक्ष को तिहरा खिताब
मिस्टर जॉनी जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में मोक्ष को तिहरा खिताब

लखनऊ, (जेएनएन)। मोक्ष सारस्वत ने मिस्टर जॉनी जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल, युगल और बालक अंडर-17 एकल का खिताब अपने नाम किया। वहीं आसिफ अहमद पुरुष वेटरन वर्ग के 45 साल से अधिक आयु वर्ग में एकल व युगल में विजेता बने।

गोमती नगर के विजयंतखंड स्टेडियम मिनी स्टेडियम में पुरुष एकल के रोमांचक फाइनल मुकाबले में मोक्ष सारस्वत ने श्रेष्ठ वर्मा को 22-20, 21-17 से शिकस्त दी। मोक्ष ने इसके बाद पुरुष युगल के खिताबी मुकाबले में मोक्ष ने रोहित लेखी के साथ जोड़ी बनाकर अभिषेक चौहान व मुकुल तिवारी को 21-12, 25-23 से चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। यही नहीं मोक्ष सारस्वत ने बालक अंडर-17 एकल के फाइनल में भी श्रेष्ठ वर्मा को 21-13, 21-12 से मात देकर टूर्नामेंट में तिहरे खिताब पर कब्जा जमाया।

लोहिया संस्थान के डॉ. अभिषेक ने वेटरन वर्ग में जीता खिताब

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमती नगर के रोडियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर अभिषेक चौहान ने वेटरन पुरुष एकल वर्ग (35 साल से अधिक) में शानदार प्रदर्शन करते हुए मनोज कुमार को 21-12, 21-12 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया। दोनों ही गेम में अभिषेक ने मनोज पर शुरुआत से बढ़त बनाए रखा। इसके अलावा अभिषेक चौहान ने 35 साल से अधिक वेटरन युगल वर्ग में भी रोहित लिखी के साथ जोड़ी बनाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

वहीं महिला एकल (40 साल से अधिक) में प्रज्ञा पांडेय ने सीमा तिवारी को 21-8, 21-15 से, पुरुष एकल (40 साल से अधिक) में अमित सहगल ने डी. शुक्ला को 15-21, 21-15, 21-16, पुरुष एकल (45 साल से अधिक) में आसिफ अहमद ने अनिल सिंह को 21-14, 16-21, 21-16 से और पुरुष युगल (45 साल से अधिक) में आसिफ अहमद व आनंद ने अजय व आरएस पवार को 21-16, 21-17 से हराकर खिताब जीते। वहीं अन्य फाइनल मुकाबलों में बालिका अंडर-19 एकल में स्कंदा पांडेय ने अभिप्सा मिश्रा को 21-18, 16-21, 21-16 से, बालक अंडर-19 एकल में श्रेष्ठ वर्मा ने अभिषेक यादव को 21-18, 21-15 से और बालिका अंडर-13 एकल में काव्या कुशवाहा ने अदिति को 21-16, 21-15 से हराया।

chat bot
आपका साथी