चुनाव बाद लखीमपुर तक दौड़ेंगी ट्रेनें, छोटी से बड़ी लाइन का काम पूरा

मिलेगी राहत सुबह शाम दैनिक यात्रियों को मिलेगी लखीमपुर तक पैसेंजर ट्रेनें। छोटी से बड़ी लाइन का काम पूरा अब मैलानी तक बड़ी लाइन होगी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 06:57 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 07:46 AM (IST)
चुनाव बाद लखीमपुर तक दौड़ेंगी ट्रेनें, छोटी से बड़ी लाइन का काम पूरा
चुनाव बाद लखीमपुर तक दौड़ेंगी ट्रेनें, छोटी से बड़ी लाइन का काम पूरा

लखनऊ, जेएनएन। तीन साल बाद फिर लखीमपुर तक ट्रेन चलाने की तैयारी है। पहले पैसेंजर ट्रेनें और फिर चंद सप्ताह बाद एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार सीतापुर होते हुए लखीमपुर तक होगा। इससे हजारों यात्रियों की कनेक्टिविटी लखनऊ से सीधे हो जाएगी। यात्री सुबह लखीमपुर से लखनऊ आकर देर रात तक ट्रेन से ही अपने घर वापस हो सकेंगे। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के परिचालन अधिकारियों ने ट्रेनों की मांग मुख्यालय भेजी है। 

परिचालन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि लखीमपुर तक बड़ी लाइन का काम पूरा होने के साथ ही रेल संरक्षा आयुक्त से क्लीयरेंस भी मिल गई है। अब इस रूट पर चुनाव बाद पैसेंजर ट्रेनें चलने जा रही हैं। वर्तमान में लोग सीतापुर तक ट्रेन से और फिर परिवहन निगम की बसों से लखीमपुर तक जा रहे हैं। अब ट्रेन चलने से वे सीधे गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। पहले चरण में दो से तीन पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें ऐसे समय चलेंगी, जिससे अधिक से अधिक दैनिक यात्री इसका लाभ ले सकें। 

गोरखपुर एक्सपे्रस का भी होगा विस्तार

वहीं, सीतापुर तक जाने वाली गोरखपुर-सीतापुर एक्सप्रेस को भविष्य में विस्तार देने की भी तैयारी है। अधिकारियों ने बताया कि जून 2019 तक बड़ी लाइन का काम मैलानी तक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। फिर मैलानी तक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का संचालन आसान हो जाएगा और हजारों यात्री सीधे राजधानी से कनेक्ट हो जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी