Ayodhya Ram Temple News: अयोध्या कार्यक्रम को लेकर आज राजधानी में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

प्रधानमंत्री महोदय का कार्यक्रम लखनऊ से अयोध्या सड़क मार्ग से जाने का होता है तभी उक्त डायवर्जन लागू होगा अन्यथा यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा l

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:43 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:43 AM (IST)
Ayodhya Ram Temple News: अयोध्या कार्यक्रम को लेकर आज राजधानी में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
Ayodhya Ram Temple News: अयोध्या कार्यक्रम को लेकर आज राजधानी में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

लखनऊ, जेएनएन। अमौसी एयरपोर्ट पर ट्रांजिट हार्ट के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत छोटे एवं भारी वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर यातायात के सुगम संचालन के लिए डायवर्जन रहेगा-

भारी बड़े वाहनों का डायवर्जन-बुधवार को सुबह छह बजे से. अयोध्या बाराबंकी से आने वाले भारी वाहन कमता शहीद पथ लखनऊ की ओर से नहीं आ सकेंगे, ये वाहन 10 वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी तिराहे कुर्सी रोड, देवां तिराहा इटौंजा होकर गंतव्य को जा सकेगा। आयोध्या की तरफ से आने वाले भारी वाहन चिनहट कमता, शहीद पथ की ओर से नहीं जा सकेंगे। ये वाहन रामसनेही घाट तिराहे से बाएं नई सड़क हैदरगढ़ होते हुए सुल्तानपुर रोड गोसाईंगंज मोहनलालगंज, जुनाबगंज होकर जा सकेंगे उन्नाव की ओर से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज,अमौसी एयरपोर्ट की ओर से नहीं आ सकेंगे। ये वाहन जगनखेड़ा मोड़ उन्नाव रायबरेली रोड से बीघापुर तकिया होकर जा सकेंगे।

छोटे वाहनों का डायवर्जन आवश्कतानुसार

कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को जुनाबगंज मोड़, कानपुर रोड, शहीदपथ की ओर नहीं आ सकेंगे। ये वाहन मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, कटी बगिया मोहान रोड, दुबग्गा होकर जा सकेंगे। शहीद मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुए कमता शहीदपथ गोमतीनगर की ओर नहीं जा सकेंगे। बुधेश्वर चौराहे की ओर से आने वाले भारी वाहन बारा बिरवा चौराहा होते हुए एयरपोर्ट नहीं आ सकेंगे। ये वाहन तिकोनिया तिराहे से मोहान रोड कटी बगिया जुनाबगंज होकर जा सकेंगे रायबेरली रोड की ओर आने वाले भारी वाहन, मोहनलालगंज से लखनऊ नहीं आ सकेंगे। ये कटी बगिया जुनाबगंज होकर हैदरगढ़, सुलतानपुर होकर जा सकेंगे।

उपरोक्त डायवर्जन केवल आवश्यकता पड़ने पर ही किया जाएगा यदि खराब मौसम इत्यादि के कारण प्रधानमंत्री महोदय का कार्यक्रम लखनऊ से अयोध्या सड़क मार्ग से जाने का होता है तभी उक्त डायवर्जन लागू होगा अन्यथा यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा l 

chat bot
आपका साथी